बागपत: बागपत जिले के अहेड़ा गांव से 17 अगस्त को तीन सगी बहनों के लापता होने का मामला संज्ञान में आया था. इसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था. फिलहाल शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने लापता तीनों बहनों को ग्वालियर (मध्य प्रदेश) से बरामद कर लिया गया है. बागपत पुलिस तीनों को अपने साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां लड़कियों का मेडिकल कराया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
तीनों लड़कियों से पूछताछ के आधार पर तीन लड़कों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस ने तीनों बहनों को न्यायलय में पेश करने की तैयारी कर रही है.
ये था पूरा मामला
दरअसल, लापता हुईं तीनों सगी बहने हैं. कोतवाली बागपत क्षेत्र स्थित अहेड़ा गांव की रहने वाली हैं. 17 अगस्त को तीनों बहनें कोमल, अंजलि और कामिनी घर से जानवरों के लिए चारा लेने निकली थीं, जिसके बाद वापस घर नहीं लौटीं. जब शाम तक तीनों नहीं लौटीं तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा. लिहाजा परिजनों ने 18 अगस्त को उनकी बरामदगी की मांग को लेकर थाने में तहरीर दी थी.
पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था और लगातार लड़कियों की तलाश में जुटी हुई थी. वहीं 20 अगस्त को पुलिस ने तीनों बहनों को ग्वालियर से सकुशल बरामद कर बागपत ले आई. एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि पूछताछ के लिए तीन लड़के भी हिरासत में लिए गए हैं. उनको मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जा रहा है. लडंकियों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट्स के आधार पर आगे विवेचना कर कार्रवाई की जाएगी.