बागपत: जिले में 9 दिन पूर्व हुई एक युवक की हत्या की वारदात का बागपत पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है. हत्या की इस पूरी वारदात को अंजाम मृतक के ही 2 दोस्तों ने शराब पीने के चलते मामूली विवाद में दिया था. आरोपियों ने युवक की शराब पीने के विवाद के बाद ईंटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को एक खाली पड़े प्लॉट में फेंक दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर खून से सने कपड़े, वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल ईंट और मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.
9 दिन पहले हुई घटना का पुलिस ने किया खुलासा
- 8 जनवरी को बागपत क्षेत्र में ज्ञान एनक्लेव में खाली पड़े एक प्लॉट में एक अज्ञात युवक का खून से लथपथ शव बरामद हुआ था.
- मृतक की पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर कई बार ईंटों से हमला किया गया था. इसके बाद से ही पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी थी.
- शव की शिनाख्त बिनोली थाना क्षेत्र के बुढेडा गांव में रहने वाले ज्ञानेंद्र के रूप में हुई थी.
- तफ्तीश में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर आरोपी आकाश और पिंकू को गिरफ्तार कर लिया.
- दोनों हत्यारोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल ईंट, खून से सने कपड़े और मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया.
पकड़े गए दोनों आरोपी मृतक के ही दोस्त हैं. 8 जनवरी को मृतक ज्ञानेंद्र की बेटी का जन्मदिन था, उसी खुशी में तीनों दोस्त बागपत के ज्ञान एनक्लेव में एक खाली पड़े प्लॉट में जन्मदिन की खुशी में शराब पी रहे थे और अधिक शराब पीने से हुए नशे में तीनों दोस्तों में आपस में कहासुनी हो गई. गुस्साए पिंकू और आकाश ने ज्ञानेंद्र की ईंटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.
-प्रताप गोपेंद्र यादव, पुलिस अधीक्षक