बागपत: जिले के पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने जिले के न्यवारा चौकी के पास बने यमुना नदी से गुजर रहे ट्रक से डेढ़ सौ पेटी अवैध शराब बरामद की, यह खेप हरियाणा से ट्रक में भरकर यूपी लाई जा रही थी. हालांकि पुलिस को मुस्तैद देखकर ड्राइवर भागने में कामयाब रहा. पुलिस की टीमें उसे पकड़ने के प्रयासों में लगी है, पुलिस के अनुसार पकड़ी गई शराब की बाजार में कीमत करीब एक लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन सक्रिय बना हुआ है.
पुलिस ने पकड़ी डेढ़ सौ पेटी अवैध शराब-
- बागपत पुलिस ने ट्रक से डेढ़ सौ पेटी अवैध शराब पकड़ी.
- गाड़ी का ड्राइवर भागने में कामयाब रहा.
- पुलिस की टीमें उसे पकड़ने के प्रयासों में लगी है.
- शराब की बाजारी कीमत करीब लाख रुपये बताई जा रही है
यूपी की अपेक्षा हरियाणा की शराब कम दाम में बिकती है और यहां के गांवों में शराब की तस्करी की जाती है, शराब तस्करों को पकड़ने के लिए संयुक्त टीम बनाई गई है. शासन का और आबकारी आयुक्त का भी आदेश है. जिसके चलते अभियान लगातार चल रहे हैं. हमारी टीम ने न्यवारा चौकी के पास बने यमुना नदी पुल के पास से गुजर रही गाड़ी से डेढ़ सौ पेटी अवैध शराब बरामद की. ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया है गाड़ी के नंबर से ड्राइवर का पता कर कार्यवाई की जाएगी.
-अनिल कुमार सिंह , एडिशनल एसपी