ETV Bharat / state

बागपत: रामगोपाल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 1 गिरफ्तार - हत्यारोपी गिरफ्तार

बागपत जिले में 26 सितंबर को नलकूप पर एक शव पड़ा मिला था, जिसकी शिनाख्त 45 वर्षीय रामगोपाल निवासी बागनौली गांव थाना दोघट के रूप में हुई थी. रामगोपाल की ईंट और डंडों से पीट-पीटकर हत्या की गई थी. पुलिस ने घटना की विवेचना करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है.

रामगोपाल हत्याकांड.
रामगोपाल हत्याकांड.
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 7:47 PM IST

बागपत: रमाला थाना क्षेत्र के बामनौली गांव के रामगोपाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि रामगोपाल समेत तीन लोगों ने एक ही स्थान पर बैठकर शराब पी थी. नशा होने पर रामगोपाल ने दोनों लोगों को गाली दे दी थी, जिसके बाद गुस्से में दोनों आरोपियों ने रामगोपाल की ईंट व डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी और फरार हो गए थे. इसमें से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

दरअसल, रमाला थाना क्षेत्र के कंडेरा गांव के जंगल में बीते 26 सितंबर को नलकूप पर एक शव पड़ा मिला था, जिसकी शिनाख्त लगभग 45 वर्षीय रामगोपाल निवासी बागनौली गांव थाना दोघट के रूप में हुई थी. रामगोपाल की ईंट और डंडों से पीट-पीटकर हत्या की गई थी. पुलिस ने घटना की विवेचना करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस का दावा है कि प्रभात उर्फ चित्रसेन, उपेंद्र उर्फ काला निवासी कंडेरा रामगोपाल के साथ बैठकर शराब पीते थे.

रामगोपाल बामनौली से गांव कंडेरा में मजदूरी के बहाने शराब पीने आता था और कंडेरा गांव के बाहर तीनों बैठकर शराब पिया करते थे. बीते 25 सितंबर को भी तीनों ने बैठकर नलकूप पर शराब पी और नशा होने पर रामगोपाल ने दोनों के साथ गाली-गलौच कर दी, जिसके बाद प्रभात और उपेंद्र को इतना गुस्सा आ गया कि दोनों ने डंडे और ईंट से पीट-पीटकर रामगोपाल को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद दोनों आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए.

पुलिस ने आरोपी प्रभात को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट और डंडा बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

बागपत: रमाला थाना क्षेत्र के बामनौली गांव के रामगोपाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि रामगोपाल समेत तीन लोगों ने एक ही स्थान पर बैठकर शराब पी थी. नशा होने पर रामगोपाल ने दोनों लोगों को गाली दे दी थी, जिसके बाद गुस्से में दोनों आरोपियों ने रामगोपाल की ईंट व डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी और फरार हो गए थे. इसमें से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

दरअसल, रमाला थाना क्षेत्र के कंडेरा गांव के जंगल में बीते 26 सितंबर को नलकूप पर एक शव पड़ा मिला था, जिसकी शिनाख्त लगभग 45 वर्षीय रामगोपाल निवासी बागनौली गांव थाना दोघट के रूप में हुई थी. रामगोपाल की ईंट और डंडों से पीट-पीटकर हत्या की गई थी. पुलिस ने घटना की विवेचना करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस का दावा है कि प्रभात उर्फ चित्रसेन, उपेंद्र उर्फ काला निवासी कंडेरा रामगोपाल के साथ बैठकर शराब पीते थे.

रामगोपाल बामनौली से गांव कंडेरा में मजदूरी के बहाने शराब पीने आता था और कंडेरा गांव के बाहर तीनों बैठकर शराब पिया करते थे. बीते 25 सितंबर को भी तीनों ने बैठकर नलकूप पर शराब पी और नशा होने पर रामगोपाल ने दोनों के साथ गाली-गलौच कर दी, जिसके बाद प्रभात और उपेंद्र को इतना गुस्सा आ गया कि दोनों ने डंडे और ईंट से पीट-पीटकर रामगोपाल को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद दोनों आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए.

पुलिस ने आरोपी प्रभात को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट और डंडा बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.