बागपत : कृषि कानून के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर जाम लगा दिया. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के लोग सड़क पर ही बैठ गए. उन्होंने किसान एकता के नारे लगाते हुए सरकार के विरोध में नारेबाजी की. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एक्सप्रेस-वे (ईपीई) पर भी बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. किसानों द्वारा लगाया गया जाम चार बजे खत्म हुआ.
बागपत के गांव मविकला स्थित हाईवे पर जाम के दौरान किसान भूपेन्द्र कुमार ने बताया कि हाईवे पर यूनियन के आदेश पर जाम लगाया गया है. 10 से 4 बजे तक का समय है. 4 बजे हाईवे खोल दिया जाएगा. जब तक 3 काले कानून वापस नहीं होंगे, तब तक ऐसा ही चलता रहेगा. यह आर-पार की लड़ाई है.
इसे भी पढ़ें- पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत चार लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोप तय
'किसानों की अनदेखी की जा रही'
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह गुज्जर ने कहा कि किसान नेताओं के आह्वान पर जाम लगाया गया. तीनों कृषि कानूनों को सरकार रद्द नहीं करती, तब तक आंदोलन चलता रहेगा. दिल्ली में 100 दिन से ज्यादा हो गए, सरकार ने वार्ता भी बंद कर दी है. किसानों की अनदेखी की जा रही है. जब तक तीनों कृषि कानून रद्द नहीं होते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. आज एक्सप्रेस-वे जाम किया गया. अगला आंदोलन संसद भवन पर होगा.