ETV Bharat / state

बागपत: नशे के धंधे का विरोध करने वालों पर हमला - uttar pradesh news

यूपी के बागपत जिले के बड़ौत शहर में नशे के धंधे का विरोध करने वालों पर विशेष संप्रदाय के आरोपियों ने हमला कर दिया था. वहीं हमले से दहशत में आए लोगों ने मकान के बाहर मकान बिकाऊ है के पोस्टर तक लगा दिए हैं.

illegal drug trade in bagpat
तनावग्रस्त इलाके में तैनात पुलिसकर्मी
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 4:00 PM IST

बागपत: जिले के बड़ौत में पुलिस की मिलीभगत से नशे का धंधा बढ़ता ही जा रहा है. नशे का धंधा करने वालों का दुस्साहस कितना बढ़ा हुआ है, इसका अंदाजा इससे चलता है कि गुराना रोड पर विशेष संप्रदाय के आरोपियों ने नशे के धंधे का विरोध करने वालों पर हमला बोल दिया, जिससे दहशत में आए पीड़ित लोगों ने शहर से पलायन करने का मन बना लिया है. सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से कालोनी में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

तीन दिन पहले हुआ था हमला
गुराना रोड पर कुछ महिलाएं और उनके परिवार के लोग नशे के धंधे से जुड़े हुए हैं, जो विशेष संप्रदाय से ताल्लुक रखते हैं. नशे के धंधे का विरोध करने पर तीन दिन पहले आरोपियों ने कुछ परिवारों पर हमला बोल दिया था, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जबकि चार लोग पथराव में चोटिल हो गए थे. मामला दो समुदाय के लोगों से जुड़ा हुआ था इसलिए दोनों समुदाय के लोगों में तनाव उत्पन्न हो गया.

'मकान बिकाऊ है'
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तनाव ग्रस्त इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. उधर आरोपियों की दहशत से 14 से ज्यादा पीड़ित लोगों ने पलायन का मन बनाते हुए अपने मकानों पर मकान बिकाऊ होने का पोस्टर लगा दिया है. पीड़ितों का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत से चलने वाला यह अवैध धंधा रुकने वाला नहीं है. इसलिए वह अब यहां नहीं रहना चाहते हैं.

पुलिस तैनात, फिर भी मिल रही नशीली चीजें
मामले में पुलिस अधिकारी अब आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं. एक शख्स ने बताया कि अभी भी वहीं से नशीली चीजें मिल रही है, पुलिस है लेकिन चोरी छिपे सब मिल रहा है. इस शख्स ने पुलिस की तैनाती की सारी पोल खोलकर रख दी कि आखिर पुलिस की नाक के नीचे नशीले कारोबार कैसे फल फूल रहा है. शख्स की मानें तो उस इलाके में सब कुछ पहले की तरह ही चल रहा है और वो वही से नशीला सामान खरीदकर लाया है.

बागपत: जिले के बड़ौत में पुलिस की मिलीभगत से नशे का धंधा बढ़ता ही जा रहा है. नशे का धंधा करने वालों का दुस्साहस कितना बढ़ा हुआ है, इसका अंदाजा इससे चलता है कि गुराना रोड पर विशेष संप्रदाय के आरोपियों ने नशे के धंधे का विरोध करने वालों पर हमला बोल दिया, जिससे दहशत में आए पीड़ित लोगों ने शहर से पलायन करने का मन बना लिया है. सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से कालोनी में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

तीन दिन पहले हुआ था हमला
गुराना रोड पर कुछ महिलाएं और उनके परिवार के लोग नशे के धंधे से जुड़े हुए हैं, जो विशेष संप्रदाय से ताल्लुक रखते हैं. नशे के धंधे का विरोध करने पर तीन दिन पहले आरोपियों ने कुछ परिवारों पर हमला बोल दिया था, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जबकि चार लोग पथराव में चोटिल हो गए थे. मामला दो समुदाय के लोगों से जुड़ा हुआ था इसलिए दोनों समुदाय के लोगों में तनाव उत्पन्न हो गया.

'मकान बिकाऊ है'
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तनाव ग्रस्त इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. उधर आरोपियों की दहशत से 14 से ज्यादा पीड़ित लोगों ने पलायन का मन बनाते हुए अपने मकानों पर मकान बिकाऊ होने का पोस्टर लगा दिया है. पीड़ितों का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत से चलने वाला यह अवैध धंधा रुकने वाला नहीं है. इसलिए वह अब यहां नहीं रहना चाहते हैं.

पुलिस तैनात, फिर भी मिल रही नशीली चीजें
मामले में पुलिस अधिकारी अब आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं. एक शख्स ने बताया कि अभी भी वहीं से नशीली चीजें मिल रही है, पुलिस है लेकिन चोरी छिपे सब मिल रहा है. इस शख्स ने पुलिस की तैनाती की सारी पोल खोलकर रख दी कि आखिर पुलिस की नाक के नीचे नशीले कारोबार कैसे फल फूल रहा है. शख्स की मानें तो उस इलाके में सब कुछ पहले की तरह ही चल रहा है और वो वही से नशीला सामान खरीदकर लाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.