बागपत : एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी अपनी कार पर फायरिंग के बाद भाजपा और यूपी सरकार पर लगतार हमला बोल रहे हैं. शनिवार को वे छपरौली प्रतियाशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए बागपत पहुंचें. छपरौली में उन्होंने कहा कि मैं भाजपा की आंख में आंख डालकर बात करता हूं, इसलिए मेरे ऊपर गोलियां चलाई गयी थीं.
ओवैसी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश अल्पसंख्यक नेताओं के टिकट काटकर एमएलसी बनाने का लॉलीपॉप दे रहे हैं लेकिन बाद में कुछ नहीं करेंगे. वे फिर धोखा देंगे.
इसे भी पढ़ेंः Asaduddin Owaisi पर हमले का वीडियो आया सामने, 2 गिरफ्तार
असदुद्दीन ओवैसी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी बाबा अपने उस्ताद मोदी की तरह जमकर झूठ बोलते हैं. यूपी में धरातल पर कोई विकास नहीं हुआ है. यही नहीं, बीजेपी ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी कोई काम नहीं किया बल्कि वह झूठे वायदे करती है. इसके साथ कहा कि मुझ पर गोली चलाने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने महात्मा गांधी का कत्ल किया था. भाजपा की आंख में आंख डालकर बात करता हूं, इसलिए गोलियां चलाई गई थीं. एक ओवैसी मारोगे तो लाखों ओवैसी पैदा होंगे.
गौरतलब है कि, गुरुवार को मेरठ के छिजारसी टोल प्लाजा के पास ओवैसी की कार पर फायरिंग हुई थी. इसे बाद उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं. 4 राउंड फायर हुए. गोली चलाने वाले 3-4 लोग बाइक पर सवार थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया. हम सब महफूज हैं. अभी पुलिस सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप