ETV Bharat / state

बागपत: बीजेपी नेता संजय खोखर की हत्या, बेटे ने की सीबीआई जांच की मांग - uttar pradesh news

उत्तर प्रदेश के बागपत में हुई बीजेपी नेता की हत्या के बाद उनके बेटे को भी डर सता रहा है. बेटे का कहना है कि उन्हें भी पुलिस सुरक्षा दिलाई जाए और घटना की सीबीआई जांच कराई जाए.

बीजेपी नेता के बेटे
बीजेपी नेता के बेटे
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 5:16 PM IST

बागपत: जिले के छपरोली में हुई बीजेपी नेता संजय खोकर की हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग उठ रही है. संजय खोकर के बेटे मनीष ने मुख्यमंत्री से परिवार को पुलिस सुरक्षा दिलाए जाने और मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग उठाई है. पुलिस ने जिन तीन हत्यारों को जेल भेजकर मामले का खुलासा कर दिया है, उस पर भी मृतक के बेटे ने सवाल खड़े किए हैं.

बीजेपी नेता के बेटे ने की सीबीआई जांच की मांग

पिता की हत्या के बाद सता रहा डर
इस बारे में मृतक के बेटे का कहना है कि पुलिस ने उन्हें किस आधार पर और क्यों गिरफ्तार किया है, इसकी पीड़ित परिजनों को जानकारी नहीं है. बीजेपी नेता के बेटे ने कहा कि पिता की हत्या के बाद उन्हें भी डर सता रहा है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार को भी पुलिस की सुरक्षा मिलनी चाहिए.

ये था पूरा मामला
दरअसल, बागपत के छपरोली में बीजेपी नेता संजय खोकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अज्ञात हमलावरों ने बीजेपी नेता को 3 गोलियां मारी थीं, जिसका पुलिस ने पुरानी रंजिश की बात बताकर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अब मृतक बीजेपी नेता के बेटे ने इस मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग उठाई है और मुख्यमंत्री से मिलकर पूरी घटना से अवगत कराए जाने की बात कही है.

बागपत: जिले के छपरोली में हुई बीजेपी नेता संजय खोकर की हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग उठ रही है. संजय खोकर के बेटे मनीष ने मुख्यमंत्री से परिवार को पुलिस सुरक्षा दिलाए जाने और मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग उठाई है. पुलिस ने जिन तीन हत्यारों को जेल भेजकर मामले का खुलासा कर दिया है, उस पर भी मृतक के बेटे ने सवाल खड़े किए हैं.

बीजेपी नेता के बेटे ने की सीबीआई जांच की मांग

पिता की हत्या के बाद सता रहा डर
इस बारे में मृतक के बेटे का कहना है कि पुलिस ने उन्हें किस आधार पर और क्यों गिरफ्तार किया है, इसकी पीड़ित परिजनों को जानकारी नहीं है. बीजेपी नेता के बेटे ने कहा कि पिता की हत्या के बाद उन्हें भी डर सता रहा है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार को भी पुलिस की सुरक्षा मिलनी चाहिए.

ये था पूरा मामला
दरअसल, बागपत के छपरोली में बीजेपी नेता संजय खोकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अज्ञात हमलावरों ने बीजेपी नेता को 3 गोलियां मारी थीं, जिसका पुलिस ने पुरानी रंजिश की बात बताकर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अब मृतक बीजेपी नेता के बेटे ने इस मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग उठाई है और मुख्यमंत्री से मिलकर पूरी घटना से अवगत कराए जाने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.