ETV Bharat / state

crack wall in baghpat: अलीगढ़ के बाद अब बागपत में दरकीं दीवारें, दहशत में लोग

उत्तराखंड में जोशीमठ के बाद अब यूपी में भी दीवार दरकने लगी हैं. अलीगढ़ के बाद अब बागपत के घरों की दीवारें दरकने (crack wall in baghpat) लगीं हैं. चलिए जानते हैं पूरी खबर के बारे में.

Etv bharat
crack wall in baghpat: अलीगढ़ के बाद अब बागपत में दरकीं दीवारें, दहशत में लोग
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 4:04 PM IST

बागपतः उत्तराखंड के जोशीमठ के बाद अब यूपी में भी दीवारे दरकने के मामले सामने आने लगे हैं. अलीगढ़ में बुधवार को दीवारें दरकने का मामला सामने आया था. शुक्रवार को बागपत में भी ऐसा मामला सामने आया है. यहां के घरों की दीवारों पर दरारें देखकर लोग दहशत में हैं. कुछ परिवार डर के कारण पलायन भी कर रहे हैं.

स्थानीय लोगों ने दी यह जानकारी.

जानकारी के मुताबिक बागपत के ठाकुरद्वारा इलाके में जमीन दरकने से मकानों में दरारें आने लगीं. सुबह तक ये दरारें और गहरी होती चली गई. करीब 10 से 12 मकानों में ये दरारें दिखने लगीं. इससे लोग दहशत में आ गए. पीड़ित परिवार के लोग डर के साये में रह रहे हैं. कुछ परिवारों ने पलायन की तैयारी शुरू कर दी है.

  • Uttar Pradesh | Locals say a few houses in Baghpat's Thakurdwara area have developed cracks

    We have received information that 4-5 houses have developed cracks. SDM has been asked to reach the spot. We will find a solution soon: ADM Baghpat pic.twitter.com/exNOzWqdSA

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजीव गुप्ता, सुधाकर स्वामी, राधेश्याम शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, ओमपाल कश्यप, पवन गुप्ता, दिनेश शर्मा के घरों में दरारे पड़ीं हैं. इन सभी का कहना है कि दो से तीन दिन में वे कहीं और पलायन कर जाएंगे. इनका कहना है कि रात को सोते हुए भी डर लगने लगा है. छोटे-छोटे बच्चे हैं, उन्हें इस कड़ाके की ठंड में बाहर लेकर कहां जाएं. इस मामले की नगरपालिका परिषद बागपत के चेयरमैन से लेकर डीएम तक से शिकायत की जा चुकी है हालांकि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

अब कहां जाएं आठवीं पीढ़ी के लोग..
एक परिवार ऐसा भी है जिनका कहना है कि उनकी आठवी पीढ़ी इस घर मे रह रही है. 20 साल पहले इस घर का नवनिर्माण कराया था. अब कहा जाएं समझ में नहीं आ रहा है. उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. दर्जनों मकानों में दरार की समस्या बनी है. डर है कि जोशीमठ जैसा बड़ा हादसा न हो जाए.

एसडीएम बोले, पलायन होने नहीं देंगे
इस बारे में एसडीएम प्रतिपाल चौहान का कहना है कि हम लोगों को ऐसी शिकायते प्राप्त हुई है कि कुछ घरों में दरारें आ गई है. इस कारण लोगों के द्वारा बताया जा रहा है जो गैसपाइप लाइन पड़ी हुई है उसके कारण उसमें दरारें आईं हुईं हैं. चार से पांच मकानों में दरारें आने की सूचना मिली है. मामले की जांच कराई जा रही है. रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. हम पलायन न हीं होने देंगे. इसके पहले ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Houses in Aligarh Develop Cracks: घरों में पड़ी दरारों से लोगों में दहशत, जांच शुरू

बागपतः उत्तराखंड के जोशीमठ के बाद अब यूपी में भी दीवारे दरकने के मामले सामने आने लगे हैं. अलीगढ़ में बुधवार को दीवारें दरकने का मामला सामने आया था. शुक्रवार को बागपत में भी ऐसा मामला सामने आया है. यहां के घरों की दीवारों पर दरारें देखकर लोग दहशत में हैं. कुछ परिवार डर के कारण पलायन भी कर रहे हैं.

स्थानीय लोगों ने दी यह जानकारी.

जानकारी के मुताबिक बागपत के ठाकुरद्वारा इलाके में जमीन दरकने से मकानों में दरारें आने लगीं. सुबह तक ये दरारें और गहरी होती चली गई. करीब 10 से 12 मकानों में ये दरारें दिखने लगीं. इससे लोग दहशत में आ गए. पीड़ित परिवार के लोग डर के साये में रह रहे हैं. कुछ परिवारों ने पलायन की तैयारी शुरू कर दी है.

  • Uttar Pradesh | Locals say a few houses in Baghpat's Thakurdwara area have developed cracks

    We have received information that 4-5 houses have developed cracks. SDM has been asked to reach the spot. We will find a solution soon: ADM Baghpat pic.twitter.com/exNOzWqdSA

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजीव गुप्ता, सुधाकर स्वामी, राधेश्याम शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, ओमपाल कश्यप, पवन गुप्ता, दिनेश शर्मा के घरों में दरारे पड़ीं हैं. इन सभी का कहना है कि दो से तीन दिन में वे कहीं और पलायन कर जाएंगे. इनका कहना है कि रात को सोते हुए भी डर लगने लगा है. छोटे-छोटे बच्चे हैं, उन्हें इस कड़ाके की ठंड में बाहर लेकर कहां जाएं. इस मामले की नगरपालिका परिषद बागपत के चेयरमैन से लेकर डीएम तक से शिकायत की जा चुकी है हालांकि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

अब कहां जाएं आठवीं पीढ़ी के लोग..
एक परिवार ऐसा भी है जिनका कहना है कि उनकी आठवी पीढ़ी इस घर मे रह रही है. 20 साल पहले इस घर का नवनिर्माण कराया था. अब कहा जाएं समझ में नहीं आ रहा है. उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. दर्जनों मकानों में दरार की समस्या बनी है. डर है कि जोशीमठ जैसा बड़ा हादसा न हो जाए.

एसडीएम बोले, पलायन होने नहीं देंगे
इस बारे में एसडीएम प्रतिपाल चौहान का कहना है कि हम लोगों को ऐसी शिकायते प्राप्त हुई है कि कुछ घरों में दरारें आ गई है. इस कारण लोगों के द्वारा बताया जा रहा है जो गैसपाइप लाइन पड़ी हुई है उसके कारण उसमें दरारें आईं हुईं हैं. चार से पांच मकानों में दरारें आने की सूचना मिली है. मामले की जांच कराई जा रही है. रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. हम पलायन न हीं होने देंगे. इसके पहले ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Houses in Aligarh Develop Cracks: घरों में पड़ी दरारों से लोगों में दहशत, जांच शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.