ETV Bharat / state

सिरफिरे आशिक ने दो बहनों पर फेंका तेजाब, आरोपी गिरफ्तार - acid attack in up

बागपत में एक सिरफिरे आशिक ने सोमवार रात दो बहनों पर तेजाब फेंक दिया. पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसिड फेंकने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.

फेंका तेजाब
फेंका तेजाब
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 2:36 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 10:10 AM IST

बागपत: जनपद में सोमवार देर रात दो युवतियों पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसी दोनों युवतियों को अस्पताल भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है. पीड़ित दोनों बहनों के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक बीते एक वर्ष से फोन पर बात कर रहा था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते उसने देर रात दोनों बहनों पर एसिड फेंक दिया.

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सूचना मिली कि बालैनी थाना क्षेत्र में एक गांव में सोमवार रात को दो युवतियों के ऊपर तेजाब डाल दिया गया. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवतियों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है. उनकी स्थिति सामान्य बनी हुई है.

एसपी ने दी जाकारी.

यह भी पढ़ें: महोबा में 11वीं के छात्र की पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

इस संबंध में युवती के पिता ने गांव के ही एक लड़के जिसका नाम मुर्स्लीम है उस पर आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी बताया कि मुर्स्लीम पिछले एक वर्ष से फोन पर बात करता था. वह एकतरफा प्यार करता था. मुर्स्लीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बागपत में सोमवाा रात दो बहनों पर ऐसिड फेंकने के मामले में गिरफ्तार आरोपी मुर्स्लीम ने पूछताछ में बताया कि दोनों बहन उसके घर उर्दू सीखने आती थीं. इसके कुछ दिन बाद फोन पर उसकी और दोनों में बड़ी वाली से फोन पर बात होनी शुरू हुई थी, लेकिन कुछ दिनों से दोनों में अनबन चल रही थी. इससे गुस्साकर उसने रात में पीड़िता के घर जाकर एसिड फेंकने की वारदात को अंजाम दिया था. दोनों बहनों का उपचार चल जा रहा है. दोनों की स्थिति सामान्य है. पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त बोतल को भी बरामद कर लिया है. आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बागपत: जनपद में सोमवार देर रात दो युवतियों पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसी दोनों युवतियों को अस्पताल भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है. पीड़ित दोनों बहनों के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक बीते एक वर्ष से फोन पर बात कर रहा था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते उसने देर रात दोनों बहनों पर एसिड फेंक दिया.

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सूचना मिली कि बालैनी थाना क्षेत्र में एक गांव में सोमवार रात को दो युवतियों के ऊपर तेजाब डाल दिया गया. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवतियों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है. उनकी स्थिति सामान्य बनी हुई है.

एसपी ने दी जाकारी.

यह भी पढ़ें: महोबा में 11वीं के छात्र की पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

इस संबंध में युवती के पिता ने गांव के ही एक लड़के जिसका नाम मुर्स्लीम है उस पर आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी बताया कि मुर्स्लीम पिछले एक वर्ष से फोन पर बात करता था. वह एकतरफा प्यार करता था. मुर्स्लीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बागपत में सोमवाा रात दो बहनों पर ऐसिड फेंकने के मामले में गिरफ्तार आरोपी मुर्स्लीम ने पूछताछ में बताया कि दोनों बहन उसके घर उर्दू सीखने आती थीं. इसके कुछ दिन बाद फोन पर उसकी और दोनों में बड़ी वाली से फोन पर बात होनी शुरू हुई थी, लेकिन कुछ दिनों से दोनों में अनबन चल रही थी. इससे गुस्साकर उसने रात में पीड़िता के घर जाकर एसिड फेंकने की वारदात को अंजाम दिया था. दोनों बहनों का उपचार चल जा रहा है. दोनों की स्थिति सामान्य है. पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त बोतल को भी बरामद कर लिया है. आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 15, 2021, 10:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.