ETV Bharat / state

मोदी जी की बातों पर कैसे करें भराेसा: संजय सिंह - Sanjay Singh statement

आप सांसद व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बागपत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कई वादे किए थे, जो आज तक पूरे नहीं हुए. इसलिए मोदी जी की बातों पर भराेसा नहीं किया जा सकता है.

संजय सिंह
संजय सिंह
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 5:51 AM IST

बागपत: आम आदमी पार्टी से सांसद व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बागपत में पत्रकारों से वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की सरकार कपूत सरकार है, क्योंकि जो संपत्ति को बढ़ाता है, वह सपूत है और जो संपत्ति बेचता है, वो कपूत होता है. संजय सिंह ने कहा कि सरकार न ही गन्ना मूल्य बढ़ा रही है और न ही किसानों की आय दोगुना कर रही है. किसानों पर लगातार मंहगाई की मार पड़ रही है.

कैसे भराेसा करें
संजय सिंह ने कहा कि मोदी जी भाषण देने के अलावा कुछ नहीं करते हैं. इसलिए कैसे उनकी बातों पर विश्वास किया जा सकता है. मोदी जी ने कहा था कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करेंगे, लेकिन आज तक लागू नहीं हो सकी है. दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का भी वादा किया था, लेकिन रोजगार नहीं दिए, बल्कि बेरोजगारी बढ़ा दी. जीएसटी से आजादी मिल जाने की भी बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यह भी कहा था कि नोटबंदी से तकदीर ही बदल जाएगी, लेकिन नहीं बदली. इसलिए मोदी जी की बातों पर किस तरह लोग भराेसा करें.

तीनों कृषि कानून अडानी और पूंजीपतियों के
उन्होंने किसानों को जागरूक करने की बात पर कहा कि किसानों को क्यों जागरूक कर रहे हैं. किसान तो पहले से ही जागा हुआ है. किसानों ने समझा कि ये कानून उनके खिलाफ हैं, तो फिर सरकार किसानों को जागरूक कर क्या बताना चाहती है. तीनों कृषि कानून अडानी और पूंजीपतियों के लिए बने हैं.

28 फरवरी को विशाल जमावड़ा

उन्होंने यह भी कहा कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कर सरकार क्या नए जमींदार पैदा करना चाहती है. छोटे किसानों की जमीन लेकर उन पर कब्जा करना चाहते हैं. संजय सिंह ने कहा कि किसान संगठनों के नेता और खापों के चौधरी मिल रहे हैं. 28 फरवरी को मेरठ की क्रांति धरा पर किसानों का एक विशाल जमावड़ा होगा और वहां से दिल्ली में बैठी केंद्र सरकार के पास संदेश जायेगा.

बागपत: आम आदमी पार्टी से सांसद व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बागपत में पत्रकारों से वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की सरकार कपूत सरकार है, क्योंकि जो संपत्ति को बढ़ाता है, वह सपूत है और जो संपत्ति बेचता है, वो कपूत होता है. संजय सिंह ने कहा कि सरकार न ही गन्ना मूल्य बढ़ा रही है और न ही किसानों की आय दोगुना कर रही है. किसानों पर लगातार मंहगाई की मार पड़ रही है.

कैसे भराेसा करें
संजय सिंह ने कहा कि मोदी जी भाषण देने के अलावा कुछ नहीं करते हैं. इसलिए कैसे उनकी बातों पर विश्वास किया जा सकता है. मोदी जी ने कहा था कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करेंगे, लेकिन आज तक लागू नहीं हो सकी है. दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का भी वादा किया था, लेकिन रोजगार नहीं दिए, बल्कि बेरोजगारी बढ़ा दी. जीएसटी से आजादी मिल जाने की भी बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यह भी कहा था कि नोटबंदी से तकदीर ही बदल जाएगी, लेकिन नहीं बदली. इसलिए मोदी जी की बातों पर किस तरह लोग भराेसा करें.

तीनों कृषि कानून अडानी और पूंजीपतियों के
उन्होंने किसानों को जागरूक करने की बात पर कहा कि किसानों को क्यों जागरूक कर रहे हैं. किसान तो पहले से ही जागा हुआ है. किसानों ने समझा कि ये कानून उनके खिलाफ हैं, तो फिर सरकार किसानों को जागरूक कर क्या बताना चाहती है. तीनों कृषि कानून अडानी और पूंजीपतियों के लिए बने हैं.

28 फरवरी को विशाल जमावड़ा

उन्होंने यह भी कहा कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कर सरकार क्या नए जमींदार पैदा करना चाहती है. छोटे किसानों की जमीन लेकर उन पर कब्जा करना चाहते हैं. संजय सिंह ने कहा कि किसान संगठनों के नेता और खापों के चौधरी मिल रहे हैं. 28 फरवरी को मेरठ की क्रांति धरा पर किसानों का एक विशाल जमावड़ा होगा और वहां से दिल्ली में बैठी केंद्र सरकार के पास संदेश जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.