बागपत: दोघट थाना क्षेत्र में मामूली से विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों तरफ से चले लाठी-डंडे के हमले में 9 लोग घायल हो गए हैं. दरअसल, बारिश के पानी की निकासी को लेकर प्रधान पक्ष ग्रामीणों के साथ भिड़ गया. इस दौरान प्रधान पक्ष के लोगों ने छतों से पथराव करना शुरू कर दिया, जिसमें 9 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायल सरताज ने बताया कि बारिश के पानी से भरे नाले की सफाई की जा रही थी. इसका विरोध प्रधान पति जमशेद ने किया. इसी दौरान पक्षों में कहासुनी के साथ-साथ पथराव शुरू हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि प्रधान पक्ष के लोगों ने मस्जिद और मकानों की छतों पर चढ़कर पथराव कर दिया, जिसमें हमारी ओर के 9 लोग घायल हो गए.
इसे भी पढे़ं- बागपत: ईंट भट्ठे के पास नवजात बच्ची का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस