बागपत: जनपद में आए दिन हो रही संघर्ष की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते दो दिनों में जनपद में लगभग 6 लोग घायल हो चुके हैं. ताजा मामला बिनौली थाना क्षेत्र के सिरसली गांव का है, जहां पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर धारदार हथियार और लाठी-डंडे चले, जिससे एक महिला समेत 6 लोग घायल हो गए. आनन-फानन में सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी बिनौली में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
पूरा मामला बिनौली थाना क्षेत्र के सिरसली गांव का है, जहां पुराने विवाद को लेकर यह संघर्ष हुआ. संघर्ष में दोनों पक्षों से 6 लोग घायल हुए हैं. एक पक्ष का आरोप है कि संघर्ष के दौरान दूसरा पक्ष 80 हजार रुपये की नकदी और एक सोने की चेन को लूटकर फरार हो गया. फिलहाल लूट की बात अभी साफ नहीं हो सकी है.
ये भी पढ़ें: बागपत: प्रधान चुनाव में एक करोड़ रुपये खर्च करने का दावा, वीडियो वायरल
लूट की बात कितनी सही सही है, पुलिस इसका पता लगाने मे जुटी हुई है. संघर्ष में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है ताकि आरोपी पक्ष के लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सच्चाई को सामने लाया जा सके.