बागपत : जिले का सरूरपुर गांव आज चर्चा का विषय बना हुआ है. एक तरफ जहां इस गांव में यूपी पुलिस की भर्ती में 30 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, वहीं 30 अभ्यर्थियों के चयन में एक किसान की बेटी ने यूपी पुलिस की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करके न केवल अपने परिवार का समाज में नाम रोशन किया है, बल्कि अपने गांव और जिले का भी नाम रोशन किया है.
दरअसल, बागपत के गांव सरूरपुर से 30 अभ्यर्थियों का एक साथ उत्तर प्रदेश की पुलिस भर्ती में चयन हुआ है. भर्ती का परिणाम आने के बाद गांव में खुशी की लहर है. गांव के लोग इस भर्ती के बाद सरकार की निष्पक्षता को लेकर तारीफ कर रहे हैं. सरूरपुर में लोगों के घरों में खुशियों का माहौल है. यहां की एक किसान की बेटी ने यूपी पुलिस की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त प्राप्त करके सबकी छाती को गर्व से भर दिया है.
इस बेटी का नाम प्रिंसी है. प्रिंसी ने उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा में 283 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उसके पिता व्यवसाय से एक किसान हैं. उनके पास मात्र 8 बीघा जमीन है और वह जैसे-तैसे अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं. प्रिंसी के घर में पांच भाई बहन हैं, जिसमें चार बहनें और एक भाई है.
बचपन से रखा लड़कों जैसा लुक
प्रिंसी का कहना है कि गरीबी के बावजूद माता-पिता ने उनकी पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी. इससे उनको काफी हिम्मत मिली. उन्होंने उनके सपनों को साकार करने के लिए दिन-रात एक कर दिए. परीक्षा में टॉप करने पर उन्हें बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने बताया कि बचपन से उन्होंने अपना लुक लड़कों जैसा रखा हैं. घर वालों ने भी कभी भी नहीं रोका. घर वालों ने उनका हमेशा साथ दिया.
गांव के 30 घरों में मनाया जा रहा जश्न
गांव के 30 घरों के युवाओं के शरीर पर खाकी सजने जा रही है. सभी गांव के लोगों ने सरकार की जमकर तारीफ की. उनका कहना है कि सरकार ने जो भी निष्पक्षता दिखाई है, वह अपने आप में एक काबिले-तारीफ है. इस गांव की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां के हर घर में कोई न कोई देश की सेवा के लिए फौज में है. यहां का हर बच्चे का सपना रहता है कि मैं देश के लिए फौज में जाऊं और देश की सेवा करूं.