ETV Bharat / state

बागपत में मकान की छत गिरने से 3 बच्चों की मौत - room collapsed on the brick kiln in baghpat

बागपत जिले में सोमवार को एक ईंट भट्ठे पर अचानक मकान की छत गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही डीएम और एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इन लोगों ने पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने का आश्वाशन दिया है.

3 बच्चों की मौत
3 बच्चों की मौत
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 7:04 AM IST

Updated : Feb 1, 2022, 7:10 AM IST

बागपत: जिले के बालैनी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ईंट भट्ठे पर अचानक मकान की छत गिरने से 3 बच्चों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही डीएम और एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने का आश्वाशन दिया और भट्ठा मालिक पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया.

डीएम राजकमल यादव ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है और हम सभी बहुत दुखी हैं. इसमें जिस प्रकार की लापवाही बरती गई है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. परिजनों से इस संबंध में तहरीर ले ली गई है. मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति बिल्कुल भी ठीक नहीं है. परिवार में सिर्फ बच्चों की मां हैं. उनकी आर्थिक मदद के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा.

जानकारी देते डीएम

डीएम ने कहा कि ये भी प्रयास करेंगे कि जितने भी मजदूर हैं जो इस प्रकार से कहीं भी काम कर रहे हैं, उनकी सुरक्षा और रहने की सही व्यवस्था हो इस सम्बंध में भी दिशा-निर्देश जारी करेंगे. सभी जगह चेकिंग भी कराएंगे. ऐसी कोई भी स्थिति न बन पाए जिससे आने वाले समय में किसी भी तरीके से किसी भी जन हानि का सामना करना पड़े.

यह भी पढ़ें: पति से हुआ घरेलू विवाद तो बहराइच की सरयू नदी में महिला ने लगाई छलांग, तलाश जारी

डीएम राजकमल यादव ने बताया कि 2 बच्चे 15 और 12 वर्ष के हैं और एक बहुत ही छोटी बच्ची है. उन्होंने कहा कि इसकी भी जानकारी की जाएगी कि ये लोग यहां क्यों रुके हुए थे. अभी तो भट्ठे नहीं चल रहे हैं और न ही पथाई शुरू हुई है. इन लोगों को किस ठेकेदार ने बुलाया था, किसके कहने पर यहां पर आए हैं, सब जानकारी की जाएगी. घटना में शेराना पुत्री यामीन 15 वर्षीय, सानिया पुत्री यामीन 12 वर्षीय और माहिरा पुत्री मुबारिक दो वर्षीय की छत के नीचे दबने के कारण मौत हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बागपत: जिले के बालैनी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ईंट भट्ठे पर अचानक मकान की छत गिरने से 3 बच्चों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही डीएम और एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने का आश्वाशन दिया और भट्ठा मालिक पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया.

डीएम राजकमल यादव ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है और हम सभी बहुत दुखी हैं. इसमें जिस प्रकार की लापवाही बरती गई है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. परिजनों से इस संबंध में तहरीर ले ली गई है. मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति बिल्कुल भी ठीक नहीं है. परिवार में सिर्फ बच्चों की मां हैं. उनकी आर्थिक मदद के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा.

जानकारी देते डीएम

डीएम ने कहा कि ये भी प्रयास करेंगे कि जितने भी मजदूर हैं जो इस प्रकार से कहीं भी काम कर रहे हैं, उनकी सुरक्षा और रहने की सही व्यवस्था हो इस सम्बंध में भी दिशा-निर्देश जारी करेंगे. सभी जगह चेकिंग भी कराएंगे. ऐसी कोई भी स्थिति न बन पाए जिससे आने वाले समय में किसी भी तरीके से किसी भी जन हानि का सामना करना पड़े.

यह भी पढ़ें: पति से हुआ घरेलू विवाद तो बहराइच की सरयू नदी में महिला ने लगाई छलांग, तलाश जारी

डीएम राजकमल यादव ने बताया कि 2 बच्चे 15 और 12 वर्ष के हैं और एक बहुत ही छोटी बच्ची है. उन्होंने कहा कि इसकी भी जानकारी की जाएगी कि ये लोग यहां क्यों रुके हुए थे. अभी तो भट्ठे नहीं चल रहे हैं और न ही पथाई शुरू हुई है. इन लोगों को किस ठेकेदार ने बुलाया था, किसके कहने पर यहां पर आए हैं, सब जानकारी की जाएगी. घटना में शेराना पुत्री यामीन 15 वर्षीय, सानिया पुत्री यामीन 12 वर्षीय और माहिरा पुत्री मुबारिक दो वर्षीय की छत के नीचे दबने के कारण मौत हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 1, 2022, 7:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.