ETV Bharat / state

बागपत: युवक की हत्या करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

बागपत के बनौली थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद में लेकर हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलास कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फिलहाल एक आरोपी अभी भी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है.

थाना बनौली.
थाना बनौली.
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 9:09 AM IST

बागपत: जिले के बनौली थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर हुए विवाद में गुरुवार रात हुई युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है.

बिनोली थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में रहने वाले वाला युवक सोनू खत्री अपने भाई सुमेर और पिता सूबे सिंह के साथ खेतों में काम कर रहा था. इस दौरान बिनोली गवां के रहने वाला रोबिन, अमित, गर्व और राहुल वहां पहुंचे. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद आरोपियों ने सोनू कनपटी पर असलहा सटा कर गोली मार दी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गई. जबकि उसके पिता और भाई ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई. वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि राहुल अभी भी फरार है.

शेखपुरा गांव में दो पक्षों में खेत और जमीन को लेकर विवाद था. एक पक्ष ने सोनू नाम के व्यक्ति को गोली मार दी थी, उसको अस्पताल लेकर जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गयी. शव को पंचनामा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. इस प्रकरण में हत्या का मुकदमा 4 लोगों पर पंजिकृत हुआ था, जिसमे से 3 अभियुक्त रविकांत उर्फ रोबिन, अमित और गर्व को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि राहुल की गिरफ्तारी शेष है. टीमें गठित है शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

-मनीष कुमार मिश्रा, एएसपी

बागपत: जिले के बनौली थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर हुए विवाद में गुरुवार रात हुई युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है.

बिनोली थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में रहने वाले वाला युवक सोनू खत्री अपने भाई सुमेर और पिता सूबे सिंह के साथ खेतों में काम कर रहा था. इस दौरान बिनोली गवां के रहने वाला रोबिन, अमित, गर्व और राहुल वहां पहुंचे. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद आरोपियों ने सोनू कनपटी पर असलहा सटा कर गोली मार दी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गई. जबकि उसके पिता और भाई ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई. वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि राहुल अभी भी फरार है.

शेखपुरा गांव में दो पक्षों में खेत और जमीन को लेकर विवाद था. एक पक्ष ने सोनू नाम के व्यक्ति को गोली मार दी थी, उसको अस्पताल लेकर जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गयी. शव को पंचनामा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. इस प्रकरण में हत्या का मुकदमा 4 लोगों पर पंजिकृत हुआ था, जिसमे से 3 अभियुक्त रविकांत उर्फ रोबिन, अमित और गर्व को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि राहुल की गिरफ्तारी शेष है. टीमें गठित है शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

-मनीष कुमार मिश्रा, एएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.