ETV Bharat / state

दिल्ली से बदायूं आया युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, एरिया सील

author img

By

Published : Jun 9, 2020, 9:39 AM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में अपने बहनोई के घर दिल्ली से आया युवक कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया. जिला प्रशासन ने पूरे एरिया को सील करवा दिया.

concept image
सांकेतिक चित्र

बदायूं: जनपद बदायूं में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को कस्बा म्याऊं में अपने रिश्तेदार के यहां आया युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. अब उसके संपर्क में आने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. संक्रमित के संपर्क में रिश्तेदार सहित कई अन्य लोग आए हैं. मरीज की हालत गंभीर देखते हुए उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज के L2 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संक्रमित इलाके को सील कर आवश्यक कार्रवाई जारी है.

मामले की जानकारी होते ही अलापुर थाना पुलिस, एसडीएम दातागंज कुंवर बहादुर सिंह और स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. मरीज को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. साथ ही परिवार के सदस्यों सहित 6 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया है. इसके अलावा बच्चे सहित 9 लोगों को घर में क्वारंटाइन किया गया है.

पहले से ही तबीयत थी खराब
प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे इलाके को सील करा दिया है. संक्रमित युवक पिछले 6 जून को अपनी पत्नी, दो बेटों के साथ कार से आया था. युवक की पहले से ही तबीयत खराब थी. दिल्ली के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. जहां उसकी सैंपलिंग हुई थी. सोमवार दोपहर करीब 2 बजे दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल से युवक के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिली.

संक्रमित के रिश्तेदार से हुई नोकझोंक
कस्बा में बाहर का संक्रमित युवक आने के बाद से आस-पड़ोस के लोगों की तबीयत खराब होने लगी थी. जिसके घर संक्रमित आया था उससे लोगों की नोकझोंक भी हुई थी. मामला लेखपाल तक भी पहुंचा था. मगर मामले पर संज्ञान नहीं लिया गया. संक्रमित युवक वर्तमान में गाजियाबाद जिले के बेहटा पुलिया का निवासी है. वह लोनी में रहकर सिलाई का कार्य करता है. कुछ दिन पहले युवक को सर्दी-खांसी और बुखार हो गया था. वह दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल में इलाज कराने गया था.

बदायूं: जनपद बदायूं में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को कस्बा म्याऊं में अपने रिश्तेदार के यहां आया युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. अब उसके संपर्क में आने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. संक्रमित के संपर्क में रिश्तेदार सहित कई अन्य लोग आए हैं. मरीज की हालत गंभीर देखते हुए उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज के L2 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संक्रमित इलाके को सील कर आवश्यक कार्रवाई जारी है.

मामले की जानकारी होते ही अलापुर थाना पुलिस, एसडीएम दातागंज कुंवर बहादुर सिंह और स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. मरीज को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. साथ ही परिवार के सदस्यों सहित 6 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया है. इसके अलावा बच्चे सहित 9 लोगों को घर में क्वारंटाइन किया गया है.

पहले से ही तबीयत थी खराब
प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे इलाके को सील करा दिया है. संक्रमित युवक पिछले 6 जून को अपनी पत्नी, दो बेटों के साथ कार से आया था. युवक की पहले से ही तबीयत खराब थी. दिल्ली के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. जहां उसकी सैंपलिंग हुई थी. सोमवार दोपहर करीब 2 बजे दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल से युवक के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिली.

संक्रमित के रिश्तेदार से हुई नोकझोंक
कस्बा में बाहर का संक्रमित युवक आने के बाद से आस-पड़ोस के लोगों की तबीयत खराब होने लगी थी. जिसके घर संक्रमित आया था उससे लोगों की नोकझोंक भी हुई थी. मामला लेखपाल तक भी पहुंचा था. मगर मामले पर संज्ञान नहीं लिया गया. संक्रमित युवक वर्तमान में गाजियाबाद जिले के बेहटा पुलिया का निवासी है. वह लोनी में रहकर सिलाई का कार्य करता है. कुछ दिन पहले युवक को सर्दी-खांसी और बुखार हो गया था. वह दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल में इलाज कराने गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.