बदायूं: जहां एक तरफ लोग कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से मुकाबला कर रहें हैं. वहीं खेत मे जाने वालों को अब खतरनाक जानवरों का डर भी सताने लगा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के कटिया गांव का, जहां अज्ञात जानवर के हमले से खेत में काम कर रहा मजदूर घायल हो गया. खतरनाक जानवर के हमले के बाद आसपास के गांव में दहशत है. लोग तेंदुए के हमले की बात कह रहे हैं. वन विभाग की टीम जानवर के पैरों के निशान से जानवर की पहचान करने में जुटी है.
मामला है जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के कटिया गांव का है. यहां ककराला कस्बे के वार्ड नंबर 22 का रहने वाला नुरल हसन क्षेत्र के कटिया गांव में मजदूरी पर गेंहू की कटाई कर रहा था, तभी अचानक बिल्ली जैसे दिखने वाले जानवर ने उस पर हमला कर दिया. नुरल हसन का कहना है की वह तेंदुआ था, उसने पलक झपकते ही उसे घायल कर दिया. इतना ही नहीं उसने और भी दो जंगली जानवरों मारकर खा लिया.
नुरल हसन ने भी अपनी हंसिए से अज्ञात जानवर पर कई वार किए. घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम ने नुरल से पूरी जानकरी जुटाई और घटना स्थल का निरीक्षण किया. टीम जानवर के पैरों के निशानों के आधार पर जानवर की जानकारी जुटाने में लगी है.
ये भी पढ़ें- बदायूं: कमिश्नर ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों का किया निरीक्षण, लेखपाल को दिए निर्देश