बदायूंः जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर आरोप लगाया कि दहेज के लिए वे लोग विवाहिता को प्रताड़ित किया करते थे, इसलिए उसकी हत्या भी कर दी है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
मामला जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव अंबियापुर का है, जहां एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के परिजन गिरीश ने मृतका के ससुराल वालों पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उसकी भतीजी पूजा का फोन आया कि उसका पति गौरव व ससुराल वाले दहेज के लिए मारपीट कर रहे हैं. सूचना मिलते ही गिरीश अंबियापुर पहुंचा, जहां पूजा की मौत हो चुकी थी.
घटना की सूचना पर पहुंची बिल्सी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं ससुराल वाले घर से फरार हो गए.
वहीं सीओ संजय रेड्डी का कहना है कि बिल्सी थाना क्षेत्र के अंबियापुर गांव में पूजा नामक एक युवती की शादी गौरव नामक युवक से लगभग 3 साल पूर्व हुई थी. युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर अभी प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर प्राप्त होने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- शामली: सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत, परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम