ETV Bharat / state

बदायूं में प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा - बदायूं में प्रेमिका ने की पति की हत्या

यूपी के बदायूं में 8 जनवरी को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके एक पुरुष मित्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने धारा 302 के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.

गिरफ्तार पत्नी और उसका प्रेमी.
गिरफ्तार पत्नी और उसका प्रेमी.
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 5:35 PM IST

बदायूं: जिले के थाना कादरचौक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भूड़ा भदरौल में विगत 8 जनवरी को दीनदयाल की उसके घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दी तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. जानकारी के मुताबिक मृतक की पत्नी के अवैध संबंध बबलू यादव नाम के एक युवक से थे, जिसके चलते प्रेमी बबलू ने दीनदयाल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके एक पुरुष मित्र को घटना में शामिल होने पर गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते एसएसपी.

जानें पूरा मामला
मामला कादरचौक थाना क्षेत्र के ग्राम भूरा भदरोल का है. यहां के रहने वाले दीनदयाल की विगत 8 तारीख की रात को उसी के घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच पड़ताल में लग गई. पुलिस की स्वाट और सर्विलांस टीम भी घटना की जांच पड़ताल करने लगी है. इसी क्रम में कुछ तथ्य प्रकाश में आए कि मृतक दीनदयाल की पत्नी के अवैध संबंध बबलू नाम के युवक से हैं. पुलिस ने जब पूरे मामले में अपनी जांच आगे बढ़ाई और मृतक की पत्नी और उसके आशिक बबलू से सख्ती के साथ पूछताछ की तो पूरी घटना का अनावरण हो गया. दरअसल दीनदयाल दोनों के प्यार में बाधा बन रहा है, जिसके चलते उसने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने दीनदयाल की हत्या में उसकी पत्नी तथा आशिक बबलू को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया गया है.

पूरे मामले पर एसएसपी संकल्प शर्मा का कहना है कि कादरचौक थाना क्षेत्र के भूड़ा भदरोल गांव की घटना है. विगत 8 तारीख की रात को दीनदयाल नाम के व्यक्ति की घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में 302 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था और घटना का सफल अनावरण कर लिया गया है. इसमें मृतक की पत्नी और उसके एक पुरुष मित्र को घटना में शामिल होने पर गिरफ्तार कर लिया गया है. इन्वेस्टिगेशन में दोनों के बीच अवैध संबंधों का मामला निकल कर सामने आया है.

बदायूं: जिले के थाना कादरचौक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भूड़ा भदरौल में विगत 8 जनवरी को दीनदयाल की उसके घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दी तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. जानकारी के मुताबिक मृतक की पत्नी के अवैध संबंध बबलू यादव नाम के एक युवक से थे, जिसके चलते प्रेमी बबलू ने दीनदयाल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके एक पुरुष मित्र को घटना में शामिल होने पर गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते एसएसपी.

जानें पूरा मामला
मामला कादरचौक थाना क्षेत्र के ग्राम भूरा भदरोल का है. यहां के रहने वाले दीनदयाल की विगत 8 तारीख की रात को उसी के घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच पड़ताल में लग गई. पुलिस की स्वाट और सर्विलांस टीम भी घटना की जांच पड़ताल करने लगी है. इसी क्रम में कुछ तथ्य प्रकाश में आए कि मृतक दीनदयाल की पत्नी के अवैध संबंध बबलू नाम के युवक से हैं. पुलिस ने जब पूरे मामले में अपनी जांच आगे बढ़ाई और मृतक की पत्नी और उसके आशिक बबलू से सख्ती के साथ पूछताछ की तो पूरी घटना का अनावरण हो गया. दरअसल दीनदयाल दोनों के प्यार में बाधा बन रहा है, जिसके चलते उसने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने दीनदयाल की हत्या में उसकी पत्नी तथा आशिक बबलू को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया गया है.

पूरे मामले पर एसएसपी संकल्प शर्मा का कहना है कि कादरचौक थाना क्षेत्र के भूड़ा भदरोल गांव की घटना है. विगत 8 तारीख की रात को दीनदयाल नाम के व्यक्ति की घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में 302 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था और घटना का सफल अनावरण कर लिया गया है. इसमें मृतक की पत्नी और उसके एक पुरुष मित्र को घटना में शामिल होने पर गिरफ्तार कर लिया गया है. इन्वेस्टिगेशन में दोनों के बीच अवैध संबंधों का मामला निकल कर सामने आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.