बदायूं: शहर कीबालाजी नगर कॉलोनी गंदे पानी से घिरीहुई है. यहां के लोग कॉलोनी में घुसने और निकलने के एक मात्र रास्ते की वजह से नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. चुनावी मौसम में भी कोई जनप्रतिनिधि इनका सुध नहीं ले रहा है. इनकी मांग है कि जो इस नरक से मुक्ति दिलवाएगा, वही उनका वोट पाएगा.
मंडी समिति के नजदीक बालाजी नगर कॉलोनी मेन रोड से बिल्कुल नजदीक है और शहर के पॉश रिहायशी इलाके में है. इस कॉलोनी में कई गलियां और कई मकान हैं, लेकिन जल निकासी का कोई साधन नहीं है. इसकी वजह से कॉलोनी के मेन गेट से लेकर अंदर तक जलभराव की स्थिति है. इसके बीच से होकर ही हर आने-जाने वाले को निकालना पड़ता है.
कॉलोनी निवासियों का कहना है कि उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. कई बार अधिकारियों को इस समस्या के बारे में बताया गया. किसी ने कहा कि आप नगर पालिका में नहीं आते है, तो किसी ने कहा आप ग्रामीण क्षेत्र में नहीं आते हैं. वहीं लोगों का कहना है कि उसी प्रत्याशी को वोट देंगे, जो इस समस्या से निजात दिलवाएगा.
चुनावी दौर चल रहा है. हर प्रत्याशी लोकलुभावन वायदों की लिस्ट लेकर मैदान में उतरा हुआ है. वहीं अब तक किसी भी प्रत्याशी ने बालाजी नगर का रुख नहीं किया.