ETV Bharat / state

बदायूं: ताल बनी कॉलोनी, वोट उसी को जो दिलवाएगा नरक से निजात - लोकसभा चुनाव

बालाजी नगर कॉलोनी में जल निकासी का कोई साधन नहीं होने की वजह से जलभराव की स्थिति है. चुनावी मौसम में भी कोई जनप्रतिनिधि इनका सुध नहीं ले रहा है. वहीं लोगों का कहना है कि उसी प्रत्याशी को वोट देंगे, जो इस समस्या से निजात दिलवाएगा.

ताल बनी कॉलोनी
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 11:56 PM IST

बदायूं: शहर कीबालाजी नगर कॉलोनी गंदे पानी से घिरीहुई है. यहां के लोग कॉलोनी में घुसने और निकलने के एक मात्र रास्ते की वजह से नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. चुनावी मौसम में भी कोई जनप्रतिनिधि इनका सुध नहीं ले रहा है. इनकी मांग है कि जो इस नरक से मुक्ति दिलवाएगा, वही उनका वोट पाएगा.

ताल बनी कॉलोनी


मंडी समिति के नजदीक बालाजी नगर कॉलोनी मेन रोड से बिल्कुल नजदीक है और शहर के पॉश रिहायशी इलाके में है. इस कॉलोनी में कई गलियां और कई मकान हैं, लेकिन जल निकासी का कोई साधन नहीं है. इसकी वजह से कॉलोनी के मेन गेट से लेकर अंदर तक जलभराव की स्थिति है. इसके बीच से होकर ही हर आने-जाने वाले को निकालना पड़ता है.


कॉलोनी निवासियों का कहना है कि उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. कई बार अधिकारियों को इस समस्या के बारे में बताया गया. किसी ने कहा कि आप नगर पालिका में नहीं आते है, तो किसी ने कहा आप ग्रामीण क्षेत्र में नहीं आते हैं. वहीं लोगों का कहना है कि उसी प्रत्याशी को वोट देंगे, जो इस समस्या से निजात दिलवाएगा.


चुनावी दौर चल रहा है. हर प्रत्याशी लोकलुभावन वायदों की लिस्ट लेकर मैदान में उतरा हुआ है. वहीं अब तक किसी भी प्रत्याशी ने बालाजी नगर का रुख नहीं किया.

बदायूं: शहर कीबालाजी नगर कॉलोनी गंदे पानी से घिरीहुई है. यहां के लोग कॉलोनी में घुसने और निकलने के एक मात्र रास्ते की वजह से नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. चुनावी मौसम में भी कोई जनप्रतिनिधि इनका सुध नहीं ले रहा है. इनकी मांग है कि जो इस नरक से मुक्ति दिलवाएगा, वही उनका वोट पाएगा.

ताल बनी कॉलोनी


मंडी समिति के नजदीक बालाजी नगर कॉलोनी मेन रोड से बिल्कुल नजदीक है और शहर के पॉश रिहायशी इलाके में है. इस कॉलोनी में कई गलियां और कई मकान हैं, लेकिन जल निकासी का कोई साधन नहीं है. इसकी वजह से कॉलोनी के मेन गेट से लेकर अंदर तक जलभराव की स्थिति है. इसके बीच से होकर ही हर आने-जाने वाले को निकालना पड़ता है.


कॉलोनी निवासियों का कहना है कि उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. कई बार अधिकारियों को इस समस्या के बारे में बताया गया. किसी ने कहा कि आप नगर पालिका में नहीं आते है, तो किसी ने कहा आप ग्रामीण क्षेत्र में नहीं आते हैं. वहीं लोगों का कहना है कि उसी प्रत्याशी को वोट देंगे, जो इस समस्या से निजात दिलवाएगा.


चुनावी दौर चल रहा है. हर प्रत्याशी लोकलुभावन वायदों की लिस्ट लेकर मैदान में उतरा हुआ है. वहीं अब तक किसी भी प्रत्याशी ने बालाजी नगर का रुख नहीं किया.

Intro:गेट पर लिखा है आप का स्वागत है,लेकिन अंदर जाना शायद ही कोई चाहे क्योकि रास्ता गुजरता है पानी के बीच से पानी भी गंदा और बदबूदार,जी हाँ यही हाल है शहर की एक कॉलोनी बालाजी नगर का यहाँ के लोग कॉलोनी में घुसने और निकलने के एक मात्र रास्ते की वजह से नरकीय जीवन जीने को मजबूर है,चुनावी मौसम में भी कोई जनप्रतिनिधि इनका हाल जानने कि सुध नही ले रहा है,इनकी माँग है जो इस नरक से मुक्ति दिलवायेगा बही हमारा वोट पायेगा।


Body:बदायूँ में मंडी समिति के नजदीक कालौनी है बाला जी नगर यूँ तो ये मैन रोड से बिल्कुल नजदीक है और शहर के पॉश रिहायशी इलाके में है,इस कालौनी में अंदर जाके कई गालियां है जिसमे काफी सारे मकान भी बने हुए है,लेकिन कालौनी में जल निकासी का कोई साधन नही है जिसकी वजह से कालौनी के मेन गेट से लेकर काफी अंदर तक गंदे जल का भराब हो गया है,जिसके बीच से हो कर ही हर आने जाने वाले को निकालना पड़ता है,ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत यहाँ रह रहे लोगो के साथ साथ बाहर से आने वाले मेहमानों को होती है,वह या तो ऑटो,या फिर किसी अन्य साधन के बगैर कालौनी के अंदर नही जा पाते।

कालौनी के निवासियों से जब हमारी टीम ने बात की तो उनका कहना था कि हमारी सुनने वाला कोई नही है,हमने कई बार अधिकारियों को इस समस्या के बारे में बताया पर किसी ने कहा कि आप नगर पालिका में नही आते है जब दूसरे के पास गये तो उन्होंने कहा कि आप ग्रामीण छेत्र में नही आते है,लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में जो भी प्रत्याशी हमसे वोट मांगने आयेगा तो हम उसी प्रत्याशी को वोट देंगे जो हमें इस समस्या से निजात दिलवायेगा।

बाइट--फौजी (निवासी)

बाइट--आशीष शाक्य ( निवासी)

बहीं कालौनी में रहने वाली महिला अनुपम सिंह का कहना है कि पानी निकासी की समस्या की बजह से उनके घर को काफी नुकसान हो रहा है,आने जाने में भी भारी दिक्कत होती है,उन्होंने कहा कि हम वोट उसको ही देंगे जो हमारी समस्या दूर करेगा।

बाइट--अनुपम सिंह (निवासी)


Conclusion:चुनावी दौर चल रहा है हर प्रत्याशी लोकलुभावन वायदों की लिस्ट लेकर मैदान में उतरा हुआ है,लेकिन अभी तक किसी भी प्रत्याशी ने बालाजी नगर का रुख नही किया है,वोटर तैयार बैठे है लेकिन कैंडिडेट अभी तक पहुंचा नही है,हो सकता है सिपहसलारों ने ये बात कानो तक पहुंचा दी हो कि जनता इंतजार में है,बस गन्दे पानी के बीच से आने जाने की समस्या से निजात दिलवानी पड़ेगी।अब देखना ये होगा कि इस नरक से निजात दिलाने को कालौनी के लोग किसका चुनाव करते है।

पीटीसी--समीर सक्सेना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.