बदायूं: नगला शर्की गांव के किसानों की जमीन पर आवास विकास ने कब्जा कर लिया है. किसानों की 87 एकड़ जमीन पर प्रशासन ने आवास विकास को कब्जा दिलवाया है. इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर तैनात रहा. आवास विकास सन 1980 के हिसाब से मुआवजा दे रहा है, जबकि मांग है कि वर्तमान रेट से मुआवजा मिले.
ये भी पढ़ें:- बदायूं: जिला महिला अस्पताल में मानवता हुई शर्मसार, महिला को भर्ती करने से किया इनकार
किसानों की जमीन पर आवास विकास का कब्जा-
- बदायूं के नगला गांव के किसानों की जमीन पर आवास विकास ने कब्जा कर लिया है.
- आवास विकास के फेज थ्री के लिए किए गए भूमि अधिग्रहण के बदले वर्तमान रेट से मुआवजे की मांग को लेकर किसान आंदोलन पहले भी करते रहे हैं.
- बहुत से परिवार ऐसे हैं, जिनकी थोड़ी सी ही जमीन थी वह भी आवास विकास में चली गई.
- मामला कोर्ट में भी चल रहा है, तब भी किसानों की 87 एकड़ जमीन पर प्रशासन ने आवास विकास को कब्जा दिलवा दिया.
- जिसका किसानों ने विरोध भी किया पर उनकी फरियाद किसी ने नहीं सुनी.
- तमाम किसान ऐसे हैं, जिन्हें आज तक जमीन का पैसा नहीं मिला है.
- कई ने पैसा आवास विकास से लिया ही नहीं, क्योंकि केस कोर्ट में चल रहा है.