ETV Bharat / state

बदायूं: रिक्शे पर शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजन, वीडियो वायरल - dead body on rickshaw in badaun

यूपी के बदायूं जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां जिला अस्पताल ने शव को पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचाने के लिए परिवार को शव वाहन उपलब्ध नहीं कराए. इसके चलते मजबूर परिवार वाले शव रिक्शे पर लादकर पोस्टमार्टम कराने के लिए ले गए. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

शव वाहन न मिलने से रिक्शे पर लाश ले जाते परिजन.
शव वाहन न मिलने से रिक्शे पर लाश ले जाते परिजन.
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 12:59 AM IST

Updated : Oct 13, 2020, 1:37 AM IST

बदायूं: जनपद में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाएं पूरी तरह से वेंटीलेटर पर हैं. बदायूं के जिला अस्पताल से आई यह तस्वीर इंसानियत को शर्मसार करने वाली है. दरअसल, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचाने के लिए शव वाहन तक उपलब्ध नहीं कराया. इसकी वजह से परिवार वालों को शव रिक्शे पर लादकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाना पड़ा, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद बदायूं स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

वायरल वीडियो.

सड़क हादसे में घायल हुआ एक व्यक्ति बदायूं के जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृत्यु के बाद शव को मॉर्चरी में रख दिया गया. अगले दिन परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लिए अस्पताल से शव वाहन की मांग की, लेकिन अस्पतालकर्मियों ने शव वाहन उपलब्ध नहीं कराया, जिससे थक-हारकर मृतक के परिजन शव को रिक्शे पर लादकर पोस्टमार्टम हाउस तक ले गए. इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इसे भी पढ़ें- बदायूं में पड़ोसी ने की नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बदायूं: जनपद में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाएं पूरी तरह से वेंटीलेटर पर हैं. बदायूं के जिला अस्पताल से आई यह तस्वीर इंसानियत को शर्मसार करने वाली है. दरअसल, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचाने के लिए शव वाहन तक उपलब्ध नहीं कराया. इसकी वजह से परिवार वालों को शव रिक्शे पर लादकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाना पड़ा, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद बदायूं स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

वायरल वीडियो.

सड़क हादसे में घायल हुआ एक व्यक्ति बदायूं के जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृत्यु के बाद शव को मॉर्चरी में रख दिया गया. अगले दिन परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लिए अस्पताल से शव वाहन की मांग की, लेकिन अस्पतालकर्मियों ने शव वाहन उपलब्ध नहीं कराया, जिससे थक-हारकर मृतक के परिजन शव को रिक्शे पर लादकर पोस्टमार्टम हाउस तक ले गए. इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इसे भी पढ़ें- बदायूं में पड़ोसी ने की नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Last Updated : Oct 13, 2020, 1:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.