बदायूंः कांग्रेस जिलाध्यक्ष और कोतवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, मामला बदाऊं जिले के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र का है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह की कोतवाल के साथ जमकर नोकझोंक हो गई. बताया जाता है कि कांग्रेस कार्यकर्ता राजा का किसी व्यक्ति से विवाद हो गया था. इसके बाद राजा अपनी मां के साथ सोथा चौकी पर शिकायत दर्ज करवाने गया था. आरोप है कि सोथा पुलिस चौकी पर एक सिपाही द्वारा उसके साथ मारपीट की गई.
इस पूरे मामले के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीड़ित का मेडिकल कराने के लिए अस्पताल गए हुए थे. सूचना मिलने पर कोतवाल भी अस्पताल पहुंचे, जहां ओमकार सिंह और कोतवाल के बीच झड़प हो गई. उसी वक्त किसी व्यक्ति ने नोकझोंक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पुलिस पर लगाया मारपीट करने का आरोप
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने बताया कि सोथा चौकी में तैनात एक सिपाही ने कांग्रेस कार्यकर्ता राजा के साथ मारपीट की है. इसके अलावा राजा का धारा 151 लगाकर उसका चालान किया गया है. ओमकार सिंह ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत सीओ सिटी से की है. जिसके बाद ही वह पीड़ित का मेडिकल करवाने अस्पताल गए थे. कुछ ही देर में अस्पताल में कोतवाल पहुंच गए और अपना रौब झाड़ने लगे. ओमकार सिंह ने बताया कि उन्होंने कोतवाल की शिकायत एसपी के पास दर्ज कराई है.
इसे पढ़ें- प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद पर कसा शिकंजा, 7 अवैध संपत्ति होगी कुर्क