बदायूं: जिले के उझानी सीएचसी पर एमओआईसी के रूप में डॉ. महेश तैनात हैं. इनको लेकर पहले भी अक्सर विवाद सामने आते रहे हैं. अभी पिछले कई दिनों से आशा पद पर तैनात महिला कर्मचारियों ने इनके विरोध में जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर रही हैं. आशाओं का कहना है कि डॉक्टर द्वारा उनसे अभद्रता की जाती है. डॉ. मानसिक रूप से बीमार है. वह आशाओं से गलत व्यवहार करते हैं.
डॉक्टर भेजता है उल्टा सीधा मैसेज
आशाओं का कहना है कि जब तक डॉक्टर महेश का जिले से बाहर ट्रांसफर नहीं कर दिया जाता तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा. आशाओं के मुताबिक डॉक्टर का एक हींग बेचते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिससे उनकी मनोदशा को समझा जा सकता है. आशा जॉली वैश्य का आरोप है कि एमओआईसी उल्टे सीधे मैसेज भी करते रहते हैं. अब तो उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वह हींग बेचते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट और गोलीबारी, 4 घायल
आशाओं का प्रदर्शन कई दिनों से चल रहा है, कुछ आशाएं डॉक्टर के विरुद्ध धरने पर बैठी हुई हैं. उनका आरोप है कि डॉक्टर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है. पूरे मामले की हमने जांच करवाई है जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिसे देखकर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी. वीडियो मैंने देखा है उनसे इस पर स्पष्टीकरण लिया जाएगा. महत्वपूर्ण पोस्ट पर रहते हुए इस प्रकार के वीडियो बनाना उचित नहीं है.
-कुमार प्रशांत, जिलाधिकारी