बदायूं: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) के आह्वान पर किसान जनजागरण अभियान के तहत उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव सचिन चौधरी जिला मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान किसानों की समस्याओं को लेकर उन्होंने प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कई आरोप भी लगाए. वहीं दिल्ली में पार्टी की हार पर कहा कि इसके पर कांग्रेस पार्टी मंथन करेगी.
कर्ज माफी के नाम पर भाजपा सरकार ने किसानों को छला
किसान जन जागरण अभियान में पार्टी की तरफ से यूपीसीसी के प्रदेश सचिव सचिन चौधरी ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि सूबे के किसान भाजपा की किसान विरोधी नीतियों और आवारा पशुओं के आतंक से परेशान है. प्रदेश में लगातार बिजली का बिल भुगतान का दर बढ़ाया जा रहा है. कर्ज माफी के नाम पर किसानों को भाजपा सरकार ने छला है. वहीं गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान भी अभी तक सरकार ने नहीं करवाया है और न ही गन्ने का मूल्य बढ़ाया है.
इस अभियान के संबंध में उन्होंने कहा कि किसान परिवारों से हम लोग जनसंपर्क करेंगे. अभियान के तहत प्रत्येक ब्लॉक पर कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के बीच जाकर किसानों से मांग पत्र भरवाएंगे. इससे हम लोग उनकी मांगों का समाधान ढूंढ सकेंगे. इसके बाद उनकी मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे.
किसानों की खुशहाली को लेकर कोई भी काम वर्तमान सरकार द्वारा नहीं किया गया है. इनको सत्ता गाय के नाम पर मिली, लेकिन आज गायों को सड़क पर घूमते हुए देखा जा सकता है. दिल्ली की हार पर उन्होंने कहा कि इसका हम मंथन करेंगे और आगे तैयारी करेंगे.
-सचिन चौधरी, प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी
ये भी पढ़ें- बदायूं: 12 से 25 फरवरी तक किसी भी बैंक में जाकर बनवाएं केसीसी