ETV Bharat / state

मद्रासी गिरोह के दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, कार में करते थे चोरी - बदायूं पुलिस समाचार

यूपी के बदायूं में पुलिस ने कार में चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी मद्रासी गिरोह के सदस्य हैं.

बदायूं में चोर गिरफ्तार
बदायूं में चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 4:12 PM IST

बदायूं: जिले में कार में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले मद्रासी गिरोह के दो सदस्यों को सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह लोग कार का शीशा तोड़कर उसमे रखे सामान पर हाथ साफ कर देते थे. इसके अलावा यह कार के ऊपर जला हुआ तेल डालकर लोगों को भ्रमित कर चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देते थे.

पुलिस ने इस तरह किया गिरफ्तार

बदायूं की सिविल लाइन थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दिल्ली से आए हुए कुछ लड़के नौशेरा एसबीआई बैंक के पास बैंक में आने जाने वाले व्यक्तियों पर निगाह रखे हुए हैं. उनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं. जब पुलिस की टीम एसबीआई नौशेरा के पास पहुंची तो मुखबिर ने दोनों लड़कों को पुलिस को दिखा दिया. जब पुलिस इनके पास पहुंची तो वह एकदम सकपका गए और सड़क पर भागने लगे, जिन्हें पुलिस टीम ने नौशेरा तिराहे के पास से पकड़ लिया. पकड़े गए दोनों लड़कों ने अपना नाम कबीर उर्फ सागर और अविनाश बताया. दोनों ही दिल्ली के रहने वाले हैं और मद्रासी गैंग से ताल्लुक रखते हैं.

ऐसे घटना को अंजाम देते थे आरोपी

पुलिस ने जब आरोपियों से कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम लोग बैंकों के आस-पास खड़े हो कर बैंक से बड़ा अमाउंट निकालने वाले व्यक्तियों के साथ घटनाएं करते हैं. बता दें कि करीब 2 माह पहले शहर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सामने खड़ी एक ब्रेजा गाड़ी से शीशा तोड़कर साढ़े 3 लाख 45 हजार रुपये निकाल लिए गये थे. वहीं करीब एक माह पूर्व उझानी कस्बे से एक छोटी लोडर गाड़ी के बोनट पर तेल डालकर इन्होंने उसमें रखे बैग को निकाल लिया था, जिसमें करीब एक लाख रुपये थे. दोनों के पास से पुलिस ने एक लाख से ऊपर नकदी भी बरामदगी की है. इन आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली सिविल लाइन थाना पुलिस को एसएसपी ने 15 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.

एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान ने कहा कि चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनके गैंग ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक घटना तथा दूसरी घटना उझानी थाना क्षेत्र में अंजाम दी थी. पकड़े गए दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं.

बदायूं: जिले में कार में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले मद्रासी गिरोह के दो सदस्यों को सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह लोग कार का शीशा तोड़कर उसमे रखे सामान पर हाथ साफ कर देते थे. इसके अलावा यह कार के ऊपर जला हुआ तेल डालकर लोगों को भ्रमित कर चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देते थे.

पुलिस ने इस तरह किया गिरफ्तार

बदायूं की सिविल लाइन थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दिल्ली से आए हुए कुछ लड़के नौशेरा एसबीआई बैंक के पास बैंक में आने जाने वाले व्यक्तियों पर निगाह रखे हुए हैं. उनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं. जब पुलिस की टीम एसबीआई नौशेरा के पास पहुंची तो मुखबिर ने दोनों लड़कों को पुलिस को दिखा दिया. जब पुलिस इनके पास पहुंची तो वह एकदम सकपका गए और सड़क पर भागने लगे, जिन्हें पुलिस टीम ने नौशेरा तिराहे के पास से पकड़ लिया. पकड़े गए दोनों लड़कों ने अपना नाम कबीर उर्फ सागर और अविनाश बताया. दोनों ही दिल्ली के रहने वाले हैं और मद्रासी गैंग से ताल्लुक रखते हैं.

ऐसे घटना को अंजाम देते थे आरोपी

पुलिस ने जब आरोपियों से कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम लोग बैंकों के आस-पास खड़े हो कर बैंक से बड़ा अमाउंट निकालने वाले व्यक्तियों के साथ घटनाएं करते हैं. बता दें कि करीब 2 माह पहले शहर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सामने खड़ी एक ब्रेजा गाड़ी से शीशा तोड़कर साढ़े 3 लाख 45 हजार रुपये निकाल लिए गये थे. वहीं करीब एक माह पूर्व उझानी कस्बे से एक छोटी लोडर गाड़ी के बोनट पर तेल डालकर इन्होंने उसमें रखे बैग को निकाल लिया था, जिसमें करीब एक लाख रुपये थे. दोनों के पास से पुलिस ने एक लाख से ऊपर नकदी भी बरामदगी की है. इन आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली सिविल लाइन थाना पुलिस को एसएसपी ने 15 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.

एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान ने कहा कि चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनके गैंग ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक घटना तथा दूसरी घटना उझानी थाना क्षेत्र में अंजाम दी थी. पकड़े गए दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.