बदायूं: जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दो सगे भाइयों ने सैनिटाइजेशन मशीन बनाकर कलेक्ट्रेट में लगाने के लिए डीएम को भेंट की है. डीएम ऑफिस में आने वाले फरियादियों को अब सैनिटाइजेशन मशीन से होकर जाना पड़ेगा. जिले में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए कलेक्ट्रेट कर्मचारियों की सुरक्षा में यह मशीन काफी कारगर साबित होगी.
इमरान ने बताया कि इस मशीन की कीमत लगभग 70 हजार रुपये है. मशीन में छह प्रेशर लगे हैं, जहां से सैनिटाइजर निकलेगा और मशीन के भीतर से गुजरने वाला व्यक्ति सैनिटाइज हो जाएगा.
कोविड-19 से बचने के लिए साफ सफाई पर ध्यान दें
डीएम कुमार प्रशान्त कहना है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी को रोकने के लिए आवश्यक है कि लोग साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. हाथ सैनिटाइज करते रहें. कलेक्ट्रेट में काफी लोग आते हैं, हो सकता है वह किसी संक्रमित व्यक्ति से सम्पर्क में रहे हों या किसी ऐसी जगह से आए हो जहां संक्रमण फैला हो. ऐसे में यह मशीन काफी कारगर रहेगी. कोरोना के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से यह मशीन लगाई गई है.