ETV Bharat / state

अलाव ताप रहे ग्रामीणों पर लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक की मौत, तीन घायल - पलटी लकड़ी से भरा ट्रैक्टर

उत्तर प्रदेश के बदायूं में चार लोगों के लिए काल बना अलाव तापना, पलटा लकड़ी से भरा ट्रैक्टर. घायलों को बदायूं जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, 1 की मौत 3 घायल. बिजली के खंबे से टकराने के बाद अनियंत्रित हो गया था ट्रैक्टर.

अलाव ताप रहे ग्रामीणों पर पलटा लकड़ी से भरा ट्रैक्टर
अलाव ताप रहे ग्रामीणों पर पलटा लकड़ी से भरा ट्रैक्टर
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 8:57 AM IST

बदायूंः उत्तर प्रदेश के बदायूं में हजरतपुर थाना क्षेत्र के गढ़िया शाहपुर गांव में अलाव ताप रहे चार लोगों पर लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने सभी लोगों को निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

हजरतपुर थाना क्षेत्र के गढ़िया शाहपुर गांव में अलाव ताप रहे चार लोगों पर लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. यह सभी लोग गांव के पास सड़क किनारे अलाव ताप रहे थे. जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रैक्टर बिजली के खंबे से टकराने के बाद पलट गया था.

यह भी पढ़ें- प्रदेश में स्टांप अदालत लगाकर किया जाएगा लंबित वादों का निस्तारण

ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे नेत्रपाल और डालचंद सहित नेत्रपाल के दो बेटे नवल किशोर और बदन सिंह भी दब गए थे. घटना की जानकारी होने पर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ग्रामीण निखिल यादव ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 4 लोग दब गए थे. इसमें एक ने दम तोड़ दिया. लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली हजरतपुर की तरफ से आ रही थी. ग्रामीण गांव के किनारे अलाव पर ताप रहे थे. अचानक से अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर उनपर पलट गया, इसके बाद बहुत मुश्किल से ग्रामीणों को निकाला गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बदायूंः उत्तर प्रदेश के बदायूं में हजरतपुर थाना क्षेत्र के गढ़िया शाहपुर गांव में अलाव ताप रहे चार लोगों पर लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने सभी लोगों को निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

हजरतपुर थाना क्षेत्र के गढ़िया शाहपुर गांव में अलाव ताप रहे चार लोगों पर लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. यह सभी लोग गांव के पास सड़क किनारे अलाव ताप रहे थे. जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रैक्टर बिजली के खंबे से टकराने के बाद पलट गया था.

यह भी पढ़ें- प्रदेश में स्टांप अदालत लगाकर किया जाएगा लंबित वादों का निस्तारण

ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे नेत्रपाल और डालचंद सहित नेत्रपाल के दो बेटे नवल किशोर और बदन सिंह भी दब गए थे. घटना की जानकारी होने पर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ग्रामीण निखिल यादव ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 4 लोग दब गए थे. इसमें एक ने दम तोड़ दिया. लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली हजरतपुर की तरफ से आ रही थी. ग्रामीण गांव के किनारे अलाव पर ताप रहे थे. अचानक से अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर उनपर पलट गया, इसके बाद बहुत मुश्किल से ग्रामीणों को निकाला गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.