बदायूं: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बहेड़ी गांव में कुछ मजदूर दीवार के पास खुदाई कर रहे थे. इसी बीच अचानक दीवार गिर गई, जिससे तीन मजदूर दीवार के नीचे दब गए. आनन-फानन में घायल मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
जानिये पूरा मामला
- सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बहेड़ी गांव में दीवार गिरने से तीन मजदूर दब गए.
- तीनों मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गयास, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
- ग्रामीणों का कहना है कि तीन लोग बहेड़ी पुलिया पर काम कर रहे थे.
- अचानक से दीवार गिरने से मजदूर उसके नीचे दब गए.
- सभी घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: दंपति आत्मदाह मामले में आरोपी पुलिस वालों पर FIR
दीवार गिरने से तीन मजदूर दब गए थे. उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. घायलों में से दो की हालात की गंभीर बनी हुई है.
-विकल्प चौहान, चिकित्सक