ETV Bharat / state

बदायूंः कार पर बीजेपी का लोगो लगाकर घूमते थे चोर, तीन गिरफ्तार - thieves arrested with bjp wrote car

बदायूं की थाना बिसौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी की तीन कार के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में पता चला है, कि ये चोर संभल जनपद से अपना नेटवर्क चलाते थे.

बदायूं में चोरी की तीन कारों के साथ तीन चोर गिरफ्तार.
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 5:52 PM IST

बदायूंः बिसौली पुलिस ने ईदगाह रोड पर बने गंवा देवत मंदिर के पास से तीन कार के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई एक कार पर भाजपा लिखा है और कमल का निशान बना हुआ है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि ये गैंग मुख्य रूप से संभल में सक्रिय था और इनका गैंग लीडर भी संभल जिले का बताया जा रहा है.

बदायूं में चोरी की तीन कारों के साथ तीन चोर गिरफ्तार.

भाजपा लिखी कार बरामद
पुलिस ने चोरों के पास से एक ऑल्टो, एक ईको और एक सेंट्रो कार के साथ 2 फर्जी आरसी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक तीनों अभियुक्त सावेज निवासी बिसौली बदायूं,, अफसर निवासी संभल और शफीक अहमद निवासी बिसौली बदायूं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

पढेंः- बदायूं: नाबालिग किशोरी को ले गया युवक, पुलिस ने किया बरामद

हमारी टीम ने चेकिंग के दौरान तीन कार के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. ये चोर कार चोरी करके और फर्जी आरसी बनाकर बेचते थे. इनके पास से एक आल्टो, एक ईको और एक सेंट्रो कार के साथ 2 फर्जी आरसी बरामद की गई है.
-सर्वेन्द्र कुमार सिंह, सीओ

बदायूंः बिसौली पुलिस ने ईदगाह रोड पर बने गंवा देवत मंदिर के पास से तीन कार के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई एक कार पर भाजपा लिखा है और कमल का निशान बना हुआ है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि ये गैंग मुख्य रूप से संभल में सक्रिय था और इनका गैंग लीडर भी संभल जिले का बताया जा रहा है.

बदायूं में चोरी की तीन कारों के साथ तीन चोर गिरफ्तार.

भाजपा लिखी कार बरामद
पुलिस ने चोरों के पास से एक ऑल्टो, एक ईको और एक सेंट्रो कार के साथ 2 फर्जी आरसी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक तीनों अभियुक्त सावेज निवासी बिसौली बदायूं,, अफसर निवासी संभल और शफीक अहमद निवासी बिसौली बदायूं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

पढेंः- बदायूं: नाबालिग किशोरी को ले गया युवक, पुलिस ने किया बरामद

हमारी टीम ने चेकिंग के दौरान तीन कार के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. ये चोर कार चोरी करके और फर्जी आरसी बनाकर बेचते थे. इनके पास से एक आल्टो, एक ईको और एक सेंट्रो कार के साथ 2 फर्जी आरसी बरामद की गई है.
-सर्वेन्द्र कुमार सिंह, सीओ

Intro: बदायूं की बिसौली पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है बिसौली CO सर्वेंदर कुमार सिंह और कोतवाल पंकज लवनिया ने किया बड़ा खुलासा पुलिस पुंछताछ में पता चला संभल जनपद से चलाते थे नेटवर्क गैंग लीटर भी जनपद संभल का बताया जा रहा है।

एक आल्टो एक ईको व एक सेन्टरो कार के साथ 2 फर्जी आर•सी• तीन अभियुक्त पुलिस के मुताबिक जिनके नाम सावेज निवासी बिसौली जनपद बदायूं अफ़सर निवासी जनपद संभल व शफीक अहमद निवासी बिसौली जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
चोरी की एक एक कार लिखा है जिस पर एक गाड़ी पर भाजपा लिख है Body:बदायूं की थाना बिसौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता मुखबिर की सूचना पर ईदगाह रोड़ पर बने गंवा देवत मंदिर के समीप से तीन चोरी की और तीन अभियुक्त किए गिरफ्तार,सीओ सर्वेंदर सिंह और कोतवाल पंकज लवनिया ने किया बड़ा खुलासा पुलिस पुंछताछ में पता चला संभल जनपद से चलाते थे नेटवर्क गैंग लीटर भी जनपद संभल का बताया जा रहा है

एक आल्टो एक ईको व एक सेन्टरो कार के साथ 2 फर्जी आर•सी• तीन अभियुक्त पुलिस के मुताबिक जिनके नाम सावेज निवासी बिसौली जनपद बदायूं अफ़सर निवासी जनपद संभल व शफीक अहमद निवासी बिसौली जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
चोरी की एक एक कार लिखा है भाजपाConclusion:Etv Bharat News
Shiv om hari mishra
Mo.no. 6395351835

बाइट ---- बिसौली CO सर्वेन्दर कुमार सिंह
अन्य बिजबुल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.