बदायूं: देश में सोमवार से लॉकडाउन-4 शुरू हो गया है और शाम तक योगी सरकार भी नई गाइडलाइन जारी कर देगी. इसी कड़ी में बदायूं जिले में कुछ जगहों को हॉटस्पॉट से हटा दिया गया है. इसके साथ ही ट्रांसपोर्टेशन में छूट दी जा रही है.
बदायूं जिला पहले ही कोरोना से मुक्त हो चुका है, लेकिन कोरोना मुक्त होने के बाद भी कुछ रियायत नहीं दी गई थीं. अब बदायूं के तीन हॉटस्पॉट एरिया खत्म कर दिए गए हैं. इसमें भवानीपुर खल्ली, सहसवान और जालंधरी सराय शामिल हैं. इन्हीं तीन जगहों पर कोरोना के मरीज मिले थे. तीनों इलाकों के हॉटस्पॉट की अवधि पूरी हो गई थी और कोई नया मामला भी सामने नहीं आया था. इसलिए इन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट मुक्त किया गया है.
इसके साथ ही ट्रांसपोर्टेशन में छूट रहेगी, लेकिन अन्य राज्यों में जाने की इजाजत नहीं रहेगी. साथ ही अगर कोई बाहर जाना चाहता है तो पास बनवाकर जा सकता है. बाइक पर 1 लोग और कार में 2 लोग ही दूसरे जिले में जा सकते हैं.
वहीं डीएम कुमार प्रशान्त का कहना है कि जिले में तीन हॉटस्पॉट एरिया थे, उन्हें हॉटस्पॉट से हटा दिया गया है. इन क्षेत्रों की हॉटस्पॉट की समय सीमा पूरी कर ली थी और जिले में अभी कोई नया मामला सामने नहीं आया है.