ETV Bharat / state

बदायूं: मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का अधूरा पड़ा निर्माण कार्य, कैसे बढ़ेंगी सीटें

बदायूं जिले में मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. कॉलेज के निर्माण कार्य के लिए सरकार ने 40 करोड़ रुपये मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए दिया था और कॉलेज के प्राचार्य का भी कहना है कि कार्यदायी संस्था को पैसा दे दिया गया था.

etv bharat
मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का अधूरा पड़ा निर्माण कार्य
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 2:17 AM IST

बदायूं: जिले में मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण कार्य अभी तक अधूरा पड़ा है. इस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें हैं. सभी सीटों पर छात्र अध्ययनरत हैं. मेडिकल कॉलेज में इस साल एमबीबीएस की सीटें बढ़नी थीं.

मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का अधूरा पड़ा निर्माण कार्य.

इसके लिए एमसीआई का दौरा भी है और वो केंद्र सरकार और यूपी सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी. तभी मेडिकल कॉलेज के सीट और स्वास्थ्य व्यवस्था में बढ़ोत्तरी होगी. बिल्डिंग का काम अधूरा होने के कारण एमसीआई की रिपोर्ट में कॉलेज रिपोर्ट को लेकर समस्या खड़ी हो गई है.

बताया जा रहा है कि सरकार ने 40 करोड़ रुपये मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए दिया था. कॉलेज के प्राचार्य ने भी कार्यदायी संस्था को पैसा दे दिया था, लेकिन कार्यदायी संस्था निर्माण काम बहुत धीमे कर रही है. यही वजह है जिससे कॉलेज के बिल्डिंग निर्माण में दिक्कत आ रही है.

कार्यदायी संस्था को बताया जा चुका है कि बिल्डिंग निर्माण कार्य जल्द पूरा करें. साथ ही निर्माण विभाग के एमडी से बात हो चुकी है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि 31 मार्च तक बिल्डिंग का अधूरा काम पूरा हो जाएगा.
-आरपी सिंह, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज

इसे भी पढ़ें: बदायूं: गैस सिलेंडर के रेट बढ़ने से रेस्टोरेंट मालिक परेशान, खान-पान के बढ़ेंगे रेट

बदायूं: जिले में मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण कार्य अभी तक अधूरा पड़ा है. इस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें हैं. सभी सीटों पर छात्र अध्ययनरत हैं. मेडिकल कॉलेज में इस साल एमबीबीएस की सीटें बढ़नी थीं.

मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का अधूरा पड़ा निर्माण कार्य.

इसके लिए एमसीआई का दौरा भी है और वो केंद्र सरकार और यूपी सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी. तभी मेडिकल कॉलेज के सीट और स्वास्थ्य व्यवस्था में बढ़ोत्तरी होगी. बिल्डिंग का काम अधूरा होने के कारण एमसीआई की रिपोर्ट में कॉलेज रिपोर्ट को लेकर समस्या खड़ी हो गई है.

बताया जा रहा है कि सरकार ने 40 करोड़ रुपये मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए दिया था. कॉलेज के प्राचार्य ने भी कार्यदायी संस्था को पैसा दे दिया था, लेकिन कार्यदायी संस्था निर्माण काम बहुत धीमे कर रही है. यही वजह है जिससे कॉलेज के बिल्डिंग निर्माण में दिक्कत आ रही है.

कार्यदायी संस्था को बताया जा चुका है कि बिल्डिंग निर्माण कार्य जल्द पूरा करें. साथ ही निर्माण विभाग के एमडी से बात हो चुकी है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि 31 मार्च तक बिल्डिंग का अधूरा काम पूरा हो जाएगा.
-आरपी सिंह, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज

इसे भी पढ़ें: बदायूं: गैस सिलेंडर के रेट बढ़ने से रेस्टोरेंट मालिक परेशान, खान-पान के बढ़ेंगे रेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.