ETV Bharat / state

बदायूं: 2 पक्षों में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर पथराव, सिपाही घायल - stone pelting on police team

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दो पक्षों में मारपीट की शिकायत पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची अन्य थानों की पुलिस टीम ने मामला शांत कराया.

मारपीट पर पहुंची पुलिस पर हुआ पथराव
मारपीट पर पहुंची पुलिस पर हुआ पथराव
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 8:41 AM IST

बदायूं: हजरतपुर थाना क्षेत्र के बक्सेना गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जब दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया तो एक पक्ष के लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस पर पथराव की सूचना पर कई थानों की फोर्स वहां पहुंच गई और मामले को शांत कराया.

जानकारी देता पीड़ित.

जानें क्यों हुआ दोनों पक्षों में विवाद
हजरतपुर थाना क्षेत्र के बक्सेना गांव निवासी तैयब अली ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले सोनू, अफजल, बाबू और अबरार ने शराब पीकर गाली गलौज की. जब इसका विरोध किया गया तो उन लोगों ने हमारे परिवार के साथ मारपीट की. तैयब अली ने बताया कि मारपीट की सूचना हमने डायल 112 को दी. डायल 112 के आने पर आरोपियों ने पीआरबी पर पथराव भी किया.

वहीं पुलिस पर पथराव की सूचना पर कई थानों की पुलिस और पीआरबी भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया और सुबह उसे छोड़ दिया. पुलिस हिरासत से छूटने के बाद आरोपी ने घर पर आकर पुनः गाली गलौज की, जिसके बाद बाद एक ट्राली में करीब 24 लोग हजरतपुर थाने पहुंचे. लोगों के थाने पहुंचने की सूचना पर आरोपी लोगों ने महिलाओं पर हमला कर दिया. इस घटना की सूचना पर एसओ हजरतपुर सहित काफी संख्या में पुलिस बल गांव में मौजूद रहा.

दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. पथराव वाला कोई मामला सामने नहीं आया है, जबकि चश्मदीदों का कहना है कि पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया गया है, जिसमें पीआरबी पर तैनात एक कांस्टेबल के हाथ में भी चोट आई है. मामले की जांच की जा रही है.
-सत्येंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी

बदायूं: हजरतपुर थाना क्षेत्र के बक्सेना गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जब दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया तो एक पक्ष के लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस पर पथराव की सूचना पर कई थानों की फोर्स वहां पहुंच गई और मामले को शांत कराया.

जानकारी देता पीड़ित.

जानें क्यों हुआ दोनों पक्षों में विवाद
हजरतपुर थाना क्षेत्र के बक्सेना गांव निवासी तैयब अली ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले सोनू, अफजल, बाबू और अबरार ने शराब पीकर गाली गलौज की. जब इसका विरोध किया गया तो उन लोगों ने हमारे परिवार के साथ मारपीट की. तैयब अली ने बताया कि मारपीट की सूचना हमने डायल 112 को दी. डायल 112 के आने पर आरोपियों ने पीआरबी पर पथराव भी किया.

वहीं पुलिस पर पथराव की सूचना पर कई थानों की पुलिस और पीआरबी भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया और सुबह उसे छोड़ दिया. पुलिस हिरासत से छूटने के बाद आरोपी ने घर पर आकर पुनः गाली गलौज की, जिसके बाद बाद एक ट्राली में करीब 24 लोग हजरतपुर थाने पहुंचे. लोगों के थाने पहुंचने की सूचना पर आरोपी लोगों ने महिलाओं पर हमला कर दिया. इस घटना की सूचना पर एसओ हजरतपुर सहित काफी संख्या में पुलिस बल गांव में मौजूद रहा.

दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. पथराव वाला कोई मामला सामने नहीं आया है, जबकि चश्मदीदों का कहना है कि पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया गया है, जिसमें पीआरबी पर तैनात एक कांस्टेबल के हाथ में भी चोट आई है. मामले की जांच की जा रही है.
-सत्येंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.