बदायूं: पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम मची है. जिले में लोग बाजार से भगवान गणेश की प्रतिमा को खरीद कर घर ले जा रहे हैं. इसके बाद गणेश चतुर्थी के दिन उनकी मूर्ति की स्थापना करके उनकी पूजा-अर्चना की शुरुआत होगी. गणपति के भक्त उनकी प्रतिमा को घर में लाकर स्थापित कर उनकी उपासना करते हैं. बाजार में भगवान गणेश की एक से बढ़ कर एक सुंदर प्रतिमाएं बिक रही है और भक्त लोग आकर गणपति की प्रतिमाओं को ले जा रहे हैं.
बदायूं: गणेश महोत्सव को लेकर बाजार में मिल रहे हैं 1 फिट से लेकर 9 फिट तक के गणपति
गणेश चतुर्थी की धूम हर जगह देखने को मिल रही है. वहीं जिले में गणपति के भक्त उनकी प्रतिमा को घर में लाकर स्थापित कर उनकी उपासना करने की तैयारियों में जुट गए हैं.
गणेश चतुर्थी को लेकर लोगों में उत्साह.
बदायूं: पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम मची है. जिले में लोग बाजार से भगवान गणेश की प्रतिमा को खरीद कर घर ले जा रहे हैं. इसके बाद गणेश चतुर्थी के दिन उनकी मूर्ति की स्थापना करके उनकी पूजा-अर्चना की शुरुआत होगी. गणपति के भक्त उनकी प्रतिमा को घर में लाकर स्थापित कर उनकी उपासना करते हैं. बाजार में भगवान गणेश की एक से बढ़ कर एक सुंदर प्रतिमाएं बिक रही है और भक्त लोग आकर गणपति की प्रतिमाओं को ले जा रहे हैं.
Intro:नोट--सर मैंने 3 विसुअल और भेजे है,अगर इस पैकेज में गणपति की थोड़ी आरती विसुअल के साथ लगा दी जाये तो मेरे ख्याल से बहुत सुंदर पैकेज हो जायेगा।
पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम है बदायूं में भी लोग उससे पहले बाजार से भगवान गणेश जी की प्रतिमा को खरीद कर घर ले जा रहे हैं उसके बाद गणेश चतुर्थी के दिन उनकी मूर्ति की स्थापना करके उनकी पूजा-अर्चना की शुरुआत होगी गणपति के भक्त उनकी प्रतिमा को घर में लाकर स्थापित कर उनकी उपासना करते हैं बाजार में भगवान गणेश की एक से बढ़ कर एक सुंदर प्रतिमाए बिक रही है और भक्त लोग आकर गणपति की प्रतिमाओं को ले जा रहे हैं।
Body:2 दिन बाद गणेश चतुर्थी का त्योहार है गणेश चतुर्थी को भक्त लोग भगवान गणेश की प्रतिमा को अपने घर में लाकर स्थापित करते हैं बदायूं में भी गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है बाजार में भगवान गणपति की एक से बढ़कर एक खूबसूरत प्रतिमाएं बिक रही है और लोग गणपति की प्रतिमाओं को खरीद कर ले जा रहे हैं बाजार में इस बार 1 फीट से लेकर 9 फीट तक के गणपति की प्रतिमा उपलब्ध है जिनकी कीमत ₹101 से लेकर 25 हजार रुपये तक है इसबार प्रतिमाएं महराष्ट्र, फिरोजाबाद,आगरा, और कोल्हापुर से मंगाई गई है।
यूं तो पहले लोग इन मूर्तियों को खरीदने बाहर केप्रदेशो या अन्य जनपदों में जाया करते थे पर लोगों की डिमांड को देखते हुए अब कुछ दुकानदार आगरा और मुंबई से लाकर या मूर्तियों को बेचने लगे हैं जिससे मूर्ति लेने के लिए लोगों को अब दूसरे नगरों में नहीं जाना पड़ता है।
बाइट--नरेन्द्र साहू (दुकानदार)
Conclusion:बदायूं में जगह-जगह पंडाल लगाकर लोग गणपति की स्थापना करते हैं यह प्रोग्राम इस बार 2 सितंबर से लेकर 8 सितंबर तक चलेगा, अपनी श्रद्धा के अनुसार लोग डेढ़ दिन से लेकर 11 दिन तक इन पंडालों में उनकी पूजा अर्चना करते हैं फिर अंत में विसर्जन यात्रा निकलती है जो बदायूं से लगभग 28 किलोमीटर दूर कछला गंगा घाट तक जाती है जहां इन मूर्तियों का विसर्जन इस उद्घोष के साथ किया जाता है कि गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ।
समीर सक्सेना
बदायूँ
8630132286
पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम है बदायूं में भी लोग उससे पहले बाजार से भगवान गणेश जी की प्रतिमा को खरीद कर घर ले जा रहे हैं उसके बाद गणेश चतुर्थी के दिन उनकी मूर्ति की स्थापना करके उनकी पूजा-अर्चना की शुरुआत होगी गणपति के भक्त उनकी प्रतिमा को घर में लाकर स्थापित कर उनकी उपासना करते हैं बाजार में भगवान गणेश की एक से बढ़ कर एक सुंदर प्रतिमाए बिक रही है और भक्त लोग आकर गणपति की प्रतिमाओं को ले जा रहे हैं।
Body:2 दिन बाद गणेश चतुर्थी का त्योहार है गणेश चतुर्थी को भक्त लोग भगवान गणेश की प्रतिमा को अपने घर में लाकर स्थापित करते हैं बदायूं में भी गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है बाजार में भगवान गणपति की एक से बढ़कर एक खूबसूरत प्रतिमाएं बिक रही है और लोग गणपति की प्रतिमाओं को खरीद कर ले जा रहे हैं बाजार में इस बार 1 फीट से लेकर 9 फीट तक के गणपति की प्रतिमा उपलब्ध है जिनकी कीमत ₹101 से लेकर 25 हजार रुपये तक है इसबार प्रतिमाएं महराष्ट्र, फिरोजाबाद,आगरा, और कोल्हापुर से मंगाई गई है।
यूं तो पहले लोग इन मूर्तियों को खरीदने बाहर केप्रदेशो या अन्य जनपदों में जाया करते थे पर लोगों की डिमांड को देखते हुए अब कुछ दुकानदार आगरा और मुंबई से लाकर या मूर्तियों को बेचने लगे हैं जिससे मूर्ति लेने के लिए लोगों को अब दूसरे नगरों में नहीं जाना पड़ता है।
बाइट--नरेन्द्र साहू (दुकानदार)
Conclusion:बदायूं में जगह-जगह पंडाल लगाकर लोग गणपति की स्थापना करते हैं यह प्रोग्राम इस बार 2 सितंबर से लेकर 8 सितंबर तक चलेगा, अपनी श्रद्धा के अनुसार लोग डेढ़ दिन से लेकर 11 दिन तक इन पंडालों में उनकी पूजा अर्चना करते हैं फिर अंत में विसर्जन यात्रा निकलती है जो बदायूं से लगभग 28 किलोमीटर दूर कछला गंगा घाट तक जाती है जहां इन मूर्तियों का विसर्जन इस उद्घोष के साथ किया जाता है कि गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ।
समीर सक्सेना
बदायूँ
8630132286