बदायूं: जिले के एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ है, जो कि उघेती थानाध्यक्ष का बताया जा रहा है. इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. एसएसपी ने अब दो सिपाही विनोद कुमार व विपिन कुमार को भी निलंबित कर दिया है. थानेदार के साथ सिपाही भी खनन के मामले में शामिल थे. वीडियो वायरल होने से पूर्व में भी उघैती के थानेदार राकेश चौहान अवैध खनन के मामले में लिप्त पाए गए थे. इसकी जांच सीओ बिल्सी ने एसएसपी के निर्देश पर की थी. दूसरे दिन इस मामले में दो सिपाहियों पर भी निलंबन की गाज एसएसपी ने गिरा दी है.
सूत्रों के मुताबिक, खनन माफिया ने अफसरों की गिरफ्त में आते ही पुलिस की कारगुजारी खोल दी. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की गिरफ्त में आए खनन माफिया ने एक ऑडियो में तत्कालीन एसओ एवं सिपाही विपिन कुमार एवं ड्राइवर विनोद कुमार की बातचीत सुना दी. इस ऑडियो को एसएसपी के संज्ञान में पहुंचाया गया. इसके बाद देर शाम नाटकीय अंदाज से रिश्वत मांगने का थानेदार का वीडियो वायरल होने के बाद कप्तान ने निलंबित कर दिया. रविवार की सुबह दोनों सिपाहियों को भी निलंबित करने की कार्रवाई की है.
वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष दो फरियादियों से किसी की गर्दन काटकर दूसरी लगाने की बात कर रहा है. साथ ही कह रहा है कि उसके पास सभी का इलाज है. अवैध शराब, अफीम, तमंचे और चरस सब कुछ मौजूद है. थानाध्यक्ष फरियादी से नए अंदाज में रिश्वत भी मांग रहा है.