बदायूं: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (SP National President Akhilesh Yadav) और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को बदायूं जिले में 2 जनसभाओं को संबोधित किया. अखिलेश की पहली जनसभा इस्लामनगर में तथा दूसरी जनसभा बदायूं में हुई. अखिलेश की जनसभाओं में भीड़ का सैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान मंच से बोलते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.
अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि पहले चरण के चुनाव के बाद भाजपा की हवा खराब हो गयी है. पहले चरण में नौजवानों और किसानों ने भाजपा की खाट खड़ी कर दी है. आगे के चरणों मे भाजपा का सफाया हो जाएगा. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी झूठों की पार्टी है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में आमदनी आधी और महंगाई दोगुनी हो गयी है. भाजपा ने हवाई जहाज, हवाई अड्डे, बन्दरगाह, रेलवे और रेलवे की जमीन भी बेच दी. भाजपा सरकार आ गयी तो बाबा साहब का संविधान भी बेच देगी.
इसे भी पढ़ेंः अखिलेश यादव बोले, डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार डबल हुआ...
उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनने पर सभी को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. सपा सरकार ने बदायूं में मेडिकल कॉलेज बनवाया लेकिन भाजपा सरकार ने इस का काम रोक दिया. अगर मेडिकल कॉलेज सही स्थिति में होता तो कोरोना काल मे लोगों की मौतें नहीं होतीं. बाबा ने जबसे डायल 100 को 100 से 112 किया तब से पुलिस का कबाड़ा हो गया है. बाबा की सरकार पुलिस की गाड़ियों के टायर तक नहीं बदलवा पाई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप