ETV Bharat / state

गरीबों का छीन रहा था निवाला, आरोपी सपा नेता को पुलिस ने दबोचा - बदायूं का समाचार

बदायूं में सपा नेता के घर से 550 कट्टे सरकारी चावल बरामद किये गये. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

गरीबों का छीन रहा था निवाला, आरोपी सपा नेता को पुलिस ने दबोचा
गरीबों का छीन रहा था निवाला, आरोपी सपा नेता को पुलिस ने दबोचा
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 10:50 AM IST

बदायूंः जिले के अलापुर थाना कस्बे में सपा के नवनियुक्त जिला सचिव फहीमुद्दीन अपने कोटेदार भाई के साथ मिलकर लंबे समय से गरीबों का राशन डकार रहे थे. जानकारी मिलने पर प्रशासन की टीम ने बुधवार को अलापुर कस्बे के मोहल्ला काजी में छापेमारी की. इस दौरान आरोपी फहीमुद्दीन को पुलिस ने दबोच लिया. मौके से 550 बोरा चावल बरामद किया गया है. वहीं एक ट्रक का राशन बहजोई में बेचे जाने की बात सामने आयी है. इसके साथ ही सपा नेता के कब्जे में पांच राशन की दुकानें पकड़ी गयी हैं.

गरीबों का निवाला डकार रहा था सपा नेता

बुधवार को डीएम के निर्देश पर डीएसओ रामेंद्र प्रताप ने नायब तहसीलदार और सप्लाई निरीक्षक सहित एक टीम को सपा नेता के घर भेजा. नेता का घर काजी मोहल्ले में है. यहीं से आरोपी सपा नेता फहीमउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके घर से 550 बोरा (275 क्विंटल) चावल बरामद किया गया. जिसमें करीब 150 कट्टा चावल हाथ की सिलाई का मिला है, बाकी चावल सरकारी सिलाई वाला मिला है. फहीमुद्दीन और उसके भाई रागुविउद्दीन के कब्जे में नगर और अमादपुर गांव सहित पांच कोटे की दुकानें हैं. इसमें एक दुकान महिला रूमा के नाम से आवंटित थी. बताया जा रहा है कि रूमा की शादी होने के बाद ये दुकान भी फहीम ने कब्जा ली. इस दुकान पर आठ क्विंटल राशन कम मिला है. फिलहाल सपा नेता के भाई की दुकान को सील कर दिया गया है. आज इसकी जांच की जायेगी. वहीं 550 बोरा चावल एसएफसी म्याऊं को सुपुर्द कर दिया गया है. डीएम के अनुमोदन पर डीएसओ ने पूर्ति निरीक्षक की ओर से कोटेदार रूमा, सपा नेता फहीमउद्दीन, उनके भाई रागिवउद्दीन के खिलाफ अलापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं.

बदायूंः जिले के अलापुर थाना कस्बे में सपा के नवनियुक्त जिला सचिव फहीमुद्दीन अपने कोटेदार भाई के साथ मिलकर लंबे समय से गरीबों का राशन डकार रहे थे. जानकारी मिलने पर प्रशासन की टीम ने बुधवार को अलापुर कस्बे के मोहल्ला काजी में छापेमारी की. इस दौरान आरोपी फहीमुद्दीन को पुलिस ने दबोच लिया. मौके से 550 बोरा चावल बरामद किया गया है. वहीं एक ट्रक का राशन बहजोई में बेचे जाने की बात सामने आयी है. इसके साथ ही सपा नेता के कब्जे में पांच राशन की दुकानें पकड़ी गयी हैं.

गरीबों का निवाला डकार रहा था सपा नेता

बुधवार को डीएम के निर्देश पर डीएसओ रामेंद्र प्रताप ने नायब तहसीलदार और सप्लाई निरीक्षक सहित एक टीम को सपा नेता के घर भेजा. नेता का घर काजी मोहल्ले में है. यहीं से आरोपी सपा नेता फहीमउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके घर से 550 बोरा (275 क्विंटल) चावल बरामद किया गया. जिसमें करीब 150 कट्टा चावल हाथ की सिलाई का मिला है, बाकी चावल सरकारी सिलाई वाला मिला है. फहीमुद्दीन और उसके भाई रागुविउद्दीन के कब्जे में नगर और अमादपुर गांव सहित पांच कोटे की दुकानें हैं. इसमें एक दुकान महिला रूमा के नाम से आवंटित थी. बताया जा रहा है कि रूमा की शादी होने के बाद ये दुकान भी फहीम ने कब्जा ली. इस दुकान पर आठ क्विंटल राशन कम मिला है. फिलहाल सपा नेता के भाई की दुकान को सील कर दिया गया है. आज इसकी जांच की जायेगी. वहीं 550 बोरा चावल एसएफसी म्याऊं को सुपुर्द कर दिया गया है. डीएम के अनुमोदन पर डीएसओ ने पूर्ति निरीक्षक की ओर से कोटेदार रूमा, सपा नेता फहीमउद्दीन, उनके भाई रागिवउद्दीन के खिलाफ अलापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.