बदायूं : यूपी के उपमुख्यमंत्री चार दिन पहले बदायूं के बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करने आए थे. इस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि बिल्सी में बस स्टैंड ही नहीं, हवाई अड्डा भी बनाया जाएगा. इस पर अब सियासत गर्म है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम के बयान पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि भाजपाई बस अड्डा तो दे नहीं पा रहे और बात हवाई अड्डे की कर रहे हैं. वहीं मंगवार को सपा से पूर्व सांसद रहे धर्मेंद्र यादव ने भी इस मुद्दे पर भाजपा को घेरा.
-
भाजपाई ‘बस अड्डा’ तो दे नहीं पा रहे और वादा ‘हवाई अड्डे’ का कर रहे हैं… सच तो ये है कि आम जनता को नहीं बल्कि भाजपा नेताओं को एक ‘हवा-हवाई अड्डे’ की ज़रूरत है जहाँ से वो अपने झूठ की उड़ानें भर सकें।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जनता का मज़ाक़ उड़ाना निंदनीय है, बदायूँ की जनता इसका जवाब अगले चुनाव में भाजपा… pic.twitter.com/7Oo0zW940D
">भाजपाई ‘बस अड्डा’ तो दे नहीं पा रहे और वादा ‘हवाई अड्डे’ का कर रहे हैं… सच तो ये है कि आम जनता को नहीं बल्कि भाजपा नेताओं को एक ‘हवा-हवाई अड्डे’ की ज़रूरत है जहाँ से वो अपने झूठ की उड़ानें भर सकें।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 24, 2023
जनता का मज़ाक़ उड़ाना निंदनीय है, बदायूँ की जनता इसका जवाब अगले चुनाव में भाजपा… pic.twitter.com/7Oo0zW940Dभाजपाई ‘बस अड्डा’ तो दे नहीं पा रहे और वादा ‘हवाई अड्डे’ का कर रहे हैं… सच तो ये है कि आम जनता को नहीं बल्कि भाजपा नेताओं को एक ‘हवा-हवाई अड्डे’ की ज़रूरत है जहाँ से वो अपने झूठ की उड़ानें भर सकें।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 24, 2023
जनता का मज़ाक़ उड़ाना निंदनीय है, बदायूँ की जनता इसका जवाब अगले चुनाव में भाजपा… pic.twitter.com/7Oo0zW940D
धर्मेंद्र यादव ने कहा कि इतने महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए उपमुख्यमंत्री को जनता का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए था. पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि डिप्टी सीएम कुछ दे तो नहीं सकते. यह मैं जानता हूं. 10 सालों में दिल्ली की सरकार ने और 7 साल यूपी की सरकार ने बदायूं को कुछ दिया नहीं है. मेडिकल कॉलेज बदायूं को अखिलेश यादव ने दिया था, उसको भी बर्बाद कर दिया. अखिलेश सरकार में जो काम हो रहे थे, उसको पूरे तरीके से रोक दिया गया है.
जिले के अंदर जो सड़कें अखिलेश यादव ने बनवाई थीं, उसकी भाजपा सरकार मरम्मत भी नहीं करा पा रही है. कहा कि पांच साल केशव पीडब्ल्यूडी मंत्री भी थे. जो अब छिन गया है. उन्होंने कुछ नहीं दिया. रही बात बिल्सी बस अड्डे की तो उसे समाजवादी पार्टी ही बनवाएगी. कहा कि पूर्व में भी हमने कोशिश की थी, मगर जमीन की समस्या के चलते कार्य नहीं हो पाया था. बिल्सी में बस अड्डा भाजपा सरकार नहीं बना पाएगी, यह हम जानते हैं. मगर बिल्सी के लोगों का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए और व्यंग नहीं करना चाहिए. कहा कि केशव जिस पद पर हैं, वह गंभीर पद है. उस पद की गरिमा रखनी चाहिए थी. बता दें कि सपा मुखिया ने भी केशव के बयान पर ट्वीट कर उन्हें घेरा.