बदायूं: जिले में एक बेटे ने फावड़े से काटकर पिता की निर्मम हत्या कर दी और खुद जहरीला पदार्थ खा लिया. जहरीला पदार्थ खाने से हत्यारोपी बेटे की हालत बिगड़ गई, जिस पर पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है, जिसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है.
- मामला बदायूं जिले के थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव जाहिदपुर घनसुलिया का है.
- निवासी करन सिंह (70) अपने घर में अकेले सो रहे थे.
- रात में करन सिंह के बेटे रजनीश ने किसी बात को लेकर उनकी फावड़े से हमला कर हत्या कर दी.
- बेटे द्वारा की गई पिता की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई.
- पिता की हत्या करने के बाद हत्यारोपी बेटे ने खुद जहरीला पदार्थ खा लिया.
- हत्यारोपी बेटे की हालत बिगड़ने पर पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- जिला अस्पताल में हत्यारोपी बेटे की हालत नाजुक बताई जा रही है.
ये भी पढे़ं: बदायूंः गैस रिफिलिंग के दौरान मारुति वैन में आग लगने से मचा हड़कंप
घर में अकेला था मृतक
रजनीश का भाई ऋषि पाल गांव में कोटेदार है, जोकि गांव से बाहर दावत खाने गया हुआ था. उसके पिता करण सिंह घर में अकेले थे, इसी दौरान रजनीश ने पिता की हत्या कर दी.
बेटे द्वारा पिता की हत्या की गई है. साथ ही हत्यारोपी बेटे ने भी जहर खा लिया है, जिसे पुलिस की सुरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल मृतक के घर वालों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.
-अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी