बदायूं: जिले में एक ससुर के हाथों दामाद की हत्या होने का मामला सामने आया है. अपनी पत्नी को बुलाने आए दामाद को ससुर ने उस पर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया. मृतक की पत्नी ने घटना की जानकारी ससुरालियों को दी. वारदात को अंजाम देने के बाद ससुर मौके से फरार हो गया.
ससुर ने की दामाद की हत्या
- जिले के थाना उझानी के नट नगला गांव में ग्राम रैपुरा निवासी विक्की अपनी पत्नी को मायके से लेने गया था.
- पिता अपनी बेटी को ससुराल नहीं भेजना चाहता था, जिसपर मृतक विक्की ने विरोध किया.
- ससुर और साले ने दामाद पर मिट्टी का तेल डालकर उसको जिंदा जला दिया.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक विक्की की पत्नी राखी ने बताया कि उसके पति उसे लेने आए थे, लेकिन उसके पिता भेजना नहीं चाह रहे थे. जब विक्की ने विरोध किया तो पिता और भाई ने मिलकर उसपर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया.
हमारे पति को हमारे पिता ने मारा है. मेरे पति मुझे अपने घर लेने आए थे, लेकिन मेरे पिता ने मना कर दिया. फिर मेरे पिता और भाई ने मिलकर मिट्टी का तेल डालकर जला दिया.
-राखी, मृतक की पत्नी
थाना उझानी का एक गांव नट नगला है, जहां का मामला संज्ञान में आया है. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की कार्रवाई की जा रही है.
-जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिटी