बदायूं: जिले के इस्लाम नगर कस्बे में सरकार द्वारा स्मार्ट पुलिस स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है. इसका निर्माण लगभग एक माह में पूर्ण हो जाएगा. इस्लाम नगर कस्बे में पुराने थाने की बिल्डिंग जर्जर होने के कारण लगभग तीन साल पहले नए थाना परिसर का निर्माण शुरू हुआ था. थाने का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. यह अपने तरीके का प्रदेश में तीसरा थाना होगा. इसका निर्माण लगभग एक माह में पूर्ण हो जाएगा.
आधुनिक सुविधाओं से लैस है थाना
यह थाना प्रदेश के मॉडल थानों में से एक होगा. इसकी साज सज्जा का कार्य अपने अंतिम रूप में है. इसे आधुनिक पुलिसिंग की सारी सुविधाओं से लैस किया गया है. तीन मंजिला भवन में 12 कमरे तथा मीटिंग हाल के अतिरिक्त प्रत्येक सेल के लिए अलग कमरा, मैस आदि को आधुनिक तरीके से बनाया गया है. पुलिस कर्मियों को फिट रखने के लिए इसमें जिम की भी व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें- CAA के खिलाफ लखनऊ में चल रहे प्रदर्शन में सिख समुदाय भी शामिल
एसपी ग्रामीण सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस्लाम नगर का मॉडर्न पुलिस स्टेशन बन कर तैयार होने वाला है. लगभग 6:30 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह थाना अपनी तरह का प्रदेश में यह तीसरा थाना बन रहा है. इस थाने को जन सुविधाओं के अनुसार तथा पुलिस की कार्यप्रणाली के अनुसार बनाया गया है, इसमें सारी सुविधाओं के साथ-साथ रीक्रिएशन रूम भी है.