ETV Bharat / state

बदायूं: जुआ खेलते वक्त दो पक्षों में विवाद, छः बर्षीय मासूम को लगी गोली - ईएमओ बदायूं

उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो पक्षों के बीच जुआ खेलने को लेकर झगड़ा हो गया था. मामले में एक युवक ने नशे की हालत में गोली चला दी थी, जिसमें छ: साल के बच्चे को गोली जा लगी थी. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दो पक्षों के बीच हुए विवाद में, मासूम घायल
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 3:21 AM IST

बदायूं: जुआ खेलते वक्त दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की एक युवक ने गोली चला दी. हादसे में छः बर्षीय मासूम को गोली लग गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दो पक्षों के बीच हुए विवाद में, मासूम घायल

मासूम को कैसे लगी गोली

  • मामला जिले आलापुर थाना क्षेत्र के गांव गभियाई का है.
  • गांव में दो लोगों के बीच झगड़ा हो गया.
  • झगड़े की वजह जुआ खेलना था.
  • विवाद में शादाब ने अपने ही मोहल्ला के युवक अफरोज उर्फ छोटे पर फायरिंग कर दी.
  • शादाब ने नशे की हालत में गोली चलाई थी.
  • गोली अफरोज को ना लग कर छ: साल के मासूम फरीद को लग गई.
  • परिजन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल में लेकर गए, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
  • जिस गांव में यह घटनाक्रम हुआ है उस गांव में पिछले 2 दिन पूर्व भारी मात्रा में डोडा पकड़ा गया था.
  • गांव में पुलिस की सेह पर नशे का व्यापार चलता है, जिसकी वजह से गांव में आये दिन से घटनाक्रम होते रहते है.

एक बच्चे के हाथ में गोली लगी है. शादाब नाम के एक व्यक्ति ने नशे की हालत में गोली चला दी थी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कृष्ण गोपाल शर्मा, प्रभारी निरीक्षक थाना अलापुर

गभियाई नगला से अलापुर थाने के पुलिस कोस्टेबिल द्वारा बच्चे को लाया गया है. गोली से चोट लगी है. जिसका हाल अभी ठीक है.
डॉ. राजेश वर्मा, ईएमओ

बदायूं: जुआ खेलते वक्त दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की एक युवक ने गोली चला दी. हादसे में छः बर्षीय मासूम को गोली लग गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दो पक्षों के बीच हुए विवाद में, मासूम घायल

मासूम को कैसे लगी गोली

  • मामला जिले आलापुर थाना क्षेत्र के गांव गभियाई का है.
  • गांव में दो लोगों के बीच झगड़ा हो गया.
  • झगड़े की वजह जुआ खेलना था.
  • विवाद में शादाब ने अपने ही मोहल्ला के युवक अफरोज उर्फ छोटे पर फायरिंग कर दी.
  • शादाब ने नशे की हालत में गोली चलाई थी.
  • गोली अफरोज को ना लग कर छ: साल के मासूम फरीद को लग गई.
  • परिजन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल में लेकर गए, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
  • जिस गांव में यह घटनाक्रम हुआ है उस गांव में पिछले 2 दिन पूर्व भारी मात्रा में डोडा पकड़ा गया था.
  • गांव में पुलिस की सेह पर नशे का व्यापार चलता है, जिसकी वजह से गांव में आये दिन से घटनाक्रम होते रहते है.

एक बच्चे के हाथ में गोली लगी है. शादाब नाम के एक व्यक्ति ने नशे की हालत में गोली चला दी थी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कृष्ण गोपाल शर्मा, प्रभारी निरीक्षक थाना अलापुर

गभियाई नगला से अलापुर थाने के पुलिस कोस्टेबिल द्वारा बच्चे को लाया गया है. गोली से चोट लगी है. जिसका हाल अभी ठीक है.
डॉ. राजेश वर्मा, ईएमओ

Intro:बदायूँ:जुआ खेलने के दो पक्षों विवाद ,छः बर्षीय मासूम के गोली लगीBody:बदायूँ:जुआ खेलने के दो पक्षों विवाद ,छः बर्षीय मासूम के गोली लगी


बदायूँ:जिले आलापुर थाना क्षेत्र के गांव गभियाई में जुआ खेलने को लेकर दो लोगों में झगड़ा हो गया । इसके बाद एक युवक ने शराब के नशे में फायरिंग कर दी। जिसमें एक 6 साल के बच्चे को गोली लग गई। गोली लगने से 6 साल का फरीद गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
आपको बता दें कि गांव का गभियाई के शादाब ने अपने ही मोहल्ला के युवक अफरोज उर्फ छोटे फायर कर दिया
फायर अफरोज को ना लग कर 6 साल के बच्चे फरीद को जा लगा वह घायल हो गया । जिसे परिवार वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है वहीं पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है

ईएमओ डॉ राजेश वर्मा ने बताया गभियाई नगला से अलापुर थाने के पुलिस कोस्टेबिल द्वारा बच्चे को लाया गया है।गोली से चोट लगी है ।जिस हाल अभी स्टेबिल्स है।

प्रभारी निरीक्षक थाना अलापुर कृष्ण गोपाल शर्मा ने थाना क्षेत्र ग्राम गभियाई में एक बच्चे हाथ गोली लगी है। एक व्यक्ति शादाब के नशे की हालत में गोली चली है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।Conclusion: जुआ खेलने के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया और नशे की हालत में गोली चली और वह एक मासूम को जा लगी जहां उस मासूम को इस झगड़े से कोई वास्ता नहीं था
जिस गांव में यह घटनाक्रम हुआ है उस गांव में पिछले 2 दिन पूर्व भारी मात्रा में डोडा पकड़ा गया था और गांव में पुलिस की सहे पर नशे का व्यापार चलता है आये दिन से घटनाक्रम होते रहते हैं

Vis-2
Bit-2 ईएमओ डॉ राजेश वर्मा जिला अस्पताल बदायूं
ऑडियो बाइट प्रभारी निरीक्षक थाना अलापुर कृष्ण गोपाल शर्मा
Up
Hemant kumar
DataganjBadaun
M-9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.