ETV Bharat / state

दहेज का मामला सुलझाने गए भाई की हत्या, फरार हुआ बहन का आरोपी ससुर - बदायूं की ख़बर

बदायूं में एक बार फिर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक ससुर ने दहेज को लेकर पंचायत करने गए दो भाइयों में से एक की गोली मारकर हत्या कर दी.

दहेज का मामला सुलझाने गए भाई की हत्या
दहेज का मामला सुलझाने गए भाई की हत्या
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 8:58 PM IST

बदायूंः जिले में एक बार फिर दहेज के दानव ने एक जिंदगी खत्म कर दी. यहां दहेज को लेकर पंचायत करने गए दो भाइयों में से एक की ससुर ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ससुर मौके से फरार हो गया. लोगों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आपको बता दें कि पत्नी में झगड़ा होने पर पत्नी ने अपने मायके फोन करके दोनों भाइयों को अपने ससुराल बुलाया था.

जिले में दहेज हत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरकार के बनाएं गए दहेज के खिलाफ कठोर कानून का भी इनपर असर नहीं हो रहा है. मामला दातागंज के बौरा गांव का है. जहां एक ससुर ने अपने बेटे के साले की दहेज के लिए कहासुनी होने पर गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र की रहने वाली संगीता की शादी तीन साल पहले बदायूं के कोतवाली दातागंज क्षेत्र के बौरा गांव में हुई थी. गुरुवार की शाम दहेज को लेकर पति और पत्नी में झगड़ा हो गया. जिसके बाद संगीता ने मायके कॉल कर अपने भाईयों को बुला लिया.

इसे भी पढ़ें- मंत्री के PRO के व्हाट्सएप पर पाक से आया धमकी भरा मैसेज, निशाने पर पीएम, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री समेत सुरक्षा एजेंसियों के चीफ

दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ. इसी से गुस्साए संगीता के ससुर ने बंदूक से उसके भाई को गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक के ससुर ने कहा कि पुलिस ने हमारी तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया है. पुलिस ने चार लोगों की बजाय सिर्फ तीन लोगों पर ही मुकदमा दर्ज किया है, जबकि राहुल ने कॉल करके अपने घर बुलाया था. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बदायूंः जिले में एक बार फिर दहेज के दानव ने एक जिंदगी खत्म कर दी. यहां दहेज को लेकर पंचायत करने गए दो भाइयों में से एक की ससुर ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ससुर मौके से फरार हो गया. लोगों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आपको बता दें कि पत्नी में झगड़ा होने पर पत्नी ने अपने मायके फोन करके दोनों भाइयों को अपने ससुराल बुलाया था.

जिले में दहेज हत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरकार के बनाएं गए दहेज के खिलाफ कठोर कानून का भी इनपर असर नहीं हो रहा है. मामला दातागंज के बौरा गांव का है. जहां एक ससुर ने अपने बेटे के साले की दहेज के लिए कहासुनी होने पर गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र की रहने वाली संगीता की शादी तीन साल पहले बदायूं के कोतवाली दातागंज क्षेत्र के बौरा गांव में हुई थी. गुरुवार की शाम दहेज को लेकर पति और पत्नी में झगड़ा हो गया. जिसके बाद संगीता ने मायके कॉल कर अपने भाईयों को बुला लिया.

इसे भी पढ़ें- मंत्री के PRO के व्हाट्सएप पर पाक से आया धमकी भरा मैसेज, निशाने पर पीएम, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री समेत सुरक्षा एजेंसियों के चीफ

दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ. इसी से गुस्साए संगीता के ससुर ने बंदूक से उसके भाई को गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक के ससुर ने कहा कि पुलिस ने हमारी तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया है. पुलिस ने चार लोगों की बजाय सिर्फ तीन लोगों पर ही मुकदमा दर्ज किया है, जबकि राहुल ने कॉल करके अपने घर बुलाया था. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.