ETV Bharat / state

बदायूंः जिले में नहीं दूर हो रही है खाद की किल्लत

उत्तर प्रदेश के बदायूं में खाद न मिलने की समस्या से किसान परेशान हैं. वहीं प्रशासन का लगातार कहना है कि खाद की कोई कमी नहीं है. इसके बावजूद किसान पिछले दो दिन से इफको किसान केंद्र पर लाइन लगाते फिर रहे हैं.

इफको किसान केंद्र पर किसानों की भीड़.
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 10:07 AM IST

बदायूंः जिले में पिछले एक महीने से खाद की समस्या दूर नहीं हो पा रही है. प्रशासन लाख दावे कर रही है कि खाद की समस्या नहीं है लेकिन किसान आज भी खाद के लिए परेशान हैं. बड़ी संख्या में किसान इफको किसान केंद्र पर लाइन लगाते हैं.

खाद न मिलने से किसान परेशान.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव: किसानों का दर्द सुनने वाला कोई नहीं, आखिर कैसे चलेगा इनका जीवन

खाद की समस्या नहीं हो रही दूर

  • जिले में खाद की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है.
  • किसान सारा काम छोड़कर सुबह से ही खाद के लिये लाइन लगा लेते हैं.
  • पिछले दो दिन से इफको किसान केंद्र पर खाद नहीं है.
  • प्रशासन कहता है कि पर्याप्त मात्रा में खाद है.
  • किसानों का कहना है कि खाद न मिलने से धान की फसल बर्बाद हो रही है.

हम कई दिनों से चक्कर लगा रहे हैं. टोकन भी ले रखा है. बस बोल रहे कल आना आज खाद नहीं है.
जितेंद्र, पीड़ित

बदायूंः जिले में पिछले एक महीने से खाद की समस्या दूर नहीं हो पा रही है. प्रशासन लाख दावे कर रही है कि खाद की समस्या नहीं है लेकिन किसान आज भी खाद के लिए परेशान हैं. बड़ी संख्या में किसान इफको किसान केंद्र पर लाइन लगाते हैं.

खाद न मिलने से किसान परेशान.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव: किसानों का दर्द सुनने वाला कोई नहीं, आखिर कैसे चलेगा इनका जीवन

खाद की समस्या नहीं हो रही दूर

  • जिले में खाद की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है.
  • किसान सारा काम छोड़कर सुबह से ही खाद के लिये लाइन लगा लेते हैं.
  • पिछले दो दिन से इफको किसान केंद्र पर खाद नहीं है.
  • प्रशासन कहता है कि पर्याप्त मात्रा में खाद है.
  • किसानों का कहना है कि खाद न मिलने से धान की फसल बर्बाद हो रही है.

हम कई दिनों से चक्कर लगा रहे हैं. टोकन भी ले रखा है. बस बोल रहे कल आना आज खाद नहीं है.
जितेंद्र, पीड़ित

Intro:बदायूँ में पिछले एक महीने से खाद की समस्या दूर नहीं हो पा रही है ...शासन लाख दावे कर रहा है कि खाद की समस्या नहीं है लेकिन किसान आज भी खाद के लिए परेशान है ...देखिये ये रिपोर्ट....


Body:बदायूँ जिले में खाद की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है ...किसानों को खाद की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है ...किसान सारा काम छोड़कर सुबह से ही खाद के लाइन लगा लेते है पिछले दो दिन से इफको किसान केंद्र पर खाद नहीं है ...महिलायें सुबह से घर का काम छोड़कर आ जाती है लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है ...वही शासन लगातार खाद की बात करता है कि जिले में हर जगह पर्याप्त मात्रा में खाद है और किसानों को मिल रही है ...शहर के ही इफको केंद्र पर दो दिन से खाद नहीं है ...वहीं किसानों का कहना है कि खाद न मिलने से उनकी धान की फसल बर्बाद हो रही है ...लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रहे है वो लगातार से कई दिन चक्कर काट रहे है ...


Conclusion:किसानों ने ये भी आरोप लगाया कि खाद ब्लैक में बेची जा रही है इसलिए किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है ...और ऐसे सवाल उठे भी क्यों न जब जिला प्रशासन खाद की किल्लत से इनकार कर रहा है लेकिन हालात असल में कुछ अलग ही नज़र आ रहे है अब देखना होगा कि किसानों की दिक्कत कब तक दूर हो पाएगी...
(बाइट- लीलावती , खाद के लिए परेशान महिला)
(बाइट- शोभा , खाद के लिए परेशान महिला)
(बाइट- जितेंद्र , खाद के लिए परेशान युवक)
(क्रांन्तिवीर सिंह, 7011197408)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.