बदायूं: इस्लामनगर पंचायत के सभासदों और लोगों ने मालवीय आवास पर धरना दिया. सभासदों का कहना था कि चेयरमैन ने पीएम आवास योजना में जमकर धांधली की है. उन्होंने पात्रों को आवास न देकर अपात्र लोगों को आवास दिया है.
प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई धांधली-
- इस्लामनगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली सामने आई है.
- जिसको लेकर कई सभासद चेयरमैन के खिलाफ लामबंद हो गए हैं.
- आज सभी सभासद मालवीय आवास गृह पहुंचे, जहां पर उन्होंने धरना दिया.
- सभासदों और उनके साथ आए लोगों ने चेयरमैन हजन निशांत बी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- धरने में आए लोगों कहना था कि चेयरमैन ने अपने करीबी लोगों को आवास दिलवाने का काम किया है.
- लेखपाल और कानूनगो ने जो नाम दिए थे, उनके नाम के हिसाब से लिस्ट नहीं बनाई गई है.
चेयरमैन ने पीएम शहरी आवास योजना में जमकर धांधली की गई है. जो लोग अपात्र थे, उन्हें आवास दिए गए हैं. जो लोग पात्र हैं उन्हें आवास नहीं दिए गए हैं. चेयरमैन केवल एक जाति विशेष को आवास का दिला रही हैं.
-निखिल गुप्ता, सभासद