बदायूं : जिले की लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर संघमित्रा मौर्य मतगणना स्थल पहुंचीं. यहां उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन की स्थिति तो आप देख ही रहे हैं. समाजवादी पार्टी सिर्फ एक सीट पर ही आगे है, वह भी मुलायम सिंह की.
मुलायम सिंह जी इसलिए आगे हैं क्योंकि उन्होंने संसद के अंदर मोदी जी को आशीर्वाद दिया था. साथ ही उन्होंने चुनाव के बाद भी अपना बयान दिया था कि गठबंधन चुनाव हारेगा, सिर्फ मैं जीतूंगा. जनता उनके साथ है क्योंकि वह सच्चाई के साथ हैं और राष्ट्र के साथ हैं.
मुलायम जनता का विकास चाहते हैं. जनता जानती है कि वह विकास की बात कर रहे हैं, इसलिए लोगों ने उन्हें वोट दिया. जिन लोगों ने राष्ट्र विरोधी कार्य किया माननीय मोदी जी का विरोध किया, इसलिए जनता ने उन्हें सबक सिखाने का काम कर रही है.