बदायूं : कांग्रेस प्रदेश महासचिव ओंकार सिंह ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस किसी के लिए भी बदायूं सीट नहीं छोड़ेगी. दरअसल एक समाचार पत्र में कांग्रेस द्वारा बदायूं की सीट छोड़ने की खबर छपी थी, जिसको भ्रामक बताते हुए उन्होंने कहा कि बदायूं लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी से कोई समझौता नहीं हुआ है. बदायूं से कांग्रेस के प्रत्याशी सलीम इकबाल शेरवानी ही चुनाव लड़ेंगे.
ओंकार सिंह ने कहा कि इस मामले में शेरवानी की हाईकमान से बात हो चुकी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें आश्वस्त किया है कि बदायूं से कांग्रेस के प्रत्याशी वही होंगे. बता दें सलीम इकबाल शेरवानी बदायूं से 5 बार सांसद रह चुके हैं और इस बार भी कांग्रेस पार्टी ने सलीम शेरवानी को बदायूं लोकसभा से टिकट दिया है.
वहीं समाजवादी पार्टी ने बदायूं से दो बार के सांसद धर्मेंद्र यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. कई दिनों से इस बात की अटकलें लग रही थी कि कांग्रेस बदायूं सीट से सलीम इकबाल शेरवानी की दावेदारी वापस ले लेगी और अप्रत्यक्ष रूप से समाजवादी पार्टी को समर्थन दे देगी.
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ओंकार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि सलीम इकबाल शेरवानी को लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा है वह गलत है. इसको लेकर एक समाचार पत्र ने खबर भी छाप दी थी. कांग्रेस किसी भी कीमत पर बदायूं की सीट किसी और के लिए नहीं छोड़ेगी.