ETV Bharat / state

सर्राफा व्यापारी को बंधक बना कर बदमाशों ने की लूटपाट

जिले में सर्राफा व्यापारी के घर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बना कर मारपीट भी की.

दरवाजा काटकर घुसे डकैत लूट को दिया अंजाम
author img

By

Published : Feb 19, 2019, 1:39 PM IST

बदायूं : बदमाशों के हौसले इतने ज्यादा बुलंद हो चुके है कि उन्हें न तो कानून का डर है और न ही पुलिस का. ऐसा ही एक मामला बदायूं से है. घटना 16 फरवरी की है जब बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी के घर धावा बोलकर लाखों की डकैती की थी.

दरवाजा काटकर घुसे डकैत लूट को दिया अंजाम

undefined
सर्राफा व्यापारी अमित के घर लूटेरे रात में दरवाज़ा काटकर घुस गये थे. पूरे परिवार को बंधक बना कर उनसे मारपीट भी की थी. घटना के बाद बिल्सी के व्यापारियों ने नाराज़ होकर सड़क जाम कर दिया.और जल्द से जल्द घटना के खुलासे की मांग की .


व्यापारियों का कहना है अगर घटना का खुलासा नही हुआ तो वो आंदोलन करेंगे. घटना से पूरे इलाके के व्यापारी में दहशत का माहौल है. इसी दौरान सांसद धर्मेंद्र यादव परिवार से मिलने पहुंचे फिर उन्होंने परिवार से घटना की पूरी जानकारी ली और मदद का भरोसा भी दिया.

बदायूं : बदमाशों के हौसले इतने ज्यादा बुलंद हो चुके है कि उन्हें न तो कानून का डर है और न ही पुलिस का. ऐसा ही एक मामला बदायूं से है. घटना 16 फरवरी की है जब बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी के घर धावा बोलकर लाखों की डकैती की थी.

दरवाजा काटकर घुसे डकैत लूट को दिया अंजाम

undefined
सर्राफा व्यापारी अमित के घर लूटेरे रात में दरवाज़ा काटकर घुस गये थे. पूरे परिवार को बंधक बना कर उनसे मारपीट भी की थी. घटना के बाद बिल्सी के व्यापारियों ने नाराज़ होकर सड़क जाम कर दिया.और जल्द से जल्द घटना के खुलासे की मांग की .


व्यापारियों का कहना है अगर घटना का खुलासा नही हुआ तो वो आंदोलन करेंगे. घटना से पूरे इलाके के व्यापारी में दहशत का माहौल है. इसी दौरान सांसद धर्मेंद्र यादव परिवार से मिलने पहुंचे फिर उन्होंने परिवार से घटना की पूरी जानकारी ली और मदद का भरोसा भी दिया.

Intro:(नोट-विजुअल एफटीपी से भेज दिए है )
(19_FEB_BADAUN_KRANTI_DAKAITI KE PARIWAR se)

बदायूँ के बिल्सी में सर्राफा व्यापारी के परिवार से मिलने पहुचे सांसद धर्मेंद्र यादव और उन्होंने परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है ....साथ ही उन्होंने यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल भी उठाए...


Body:बदायूँ में सर्राफा व्यापारी के यहां आधा दर्जन बदमाशों ने धावा बोलकर लाखों की डकैती की घटना को अंजाम दिया था ....जिसके बाद पूरे इलाके में व्यापारियों में रोष किया था और घटना को जल्द से जल्द खोलने की मांग की थी ....परिवार से मिलने पहुचे सांसद धर्मेंद्र यादव ने परिवार से पूरी घटना की जानकारी ली ....और उन्होंने परिवार को मदद का भरोसा दिया... साथ ही उन्होंने यूपी सरकार पर हमला किया कहा कि सरकार केवल एनकाउंटर में व्यस्त है ...और चोरों और डकैतों के हौसले बुलंद है तभी बदमाश 3 घंटे तक डकैती डालते रहे और पुलिस को कुछ पता नही चला ...घटना 16 फरवरी की है डकैतों ने सराफा व्यापारी अमित के घर रात में दरवाज़ा काटकर घुस गए थे पहले डकैतों ने पूरे परिवार को बंधक बनाया और फिर उनके सात मारपीट की थी ...इसके बाद करीब ढाई घंटे तक लूटपाट करते रहे थे ....घटना के बाद बिल्सी के व्यापारियों ने नाराज़ होकर सड़क जाम कर दिया था ....और जल्द से जल्द घटना के खुलासे की मांग की थी ....अब पुलिस जांच में। सामने आ रहा है कि डकैतों ने पास से ही एक सीढ़ी खरीदी थी ...और उन्होंने इसे घटना में इस्तेमाल किया था


Conclusion:घटना से नाराज़ व्यारियों ने अभी तक खुलासा न होने के विरोध में मंगलवार को बाजार बंद करने का निर्णय लिया है ...व्यापारियों का कहना है अगर घटना का खुलासा नही हुआ तो वो आंदोलन भी करेंगे ...घटना से पूरे इलाके के व्यापारी में दहशत का माहौल है ...और वो डरे हुए है ....

(बाइट-धर्मेंद्र यादव, सांसद बदायूँ)

(क्रांतिवीर सिंह, 7011197408)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.