भदोही: जिले में एक रिटायर्ड फौजी ने मामूली कहासुनी के बाद अपने पड़ोसी को गोली मार दी है. गोली लगने की वजह से पड़ोसी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसको इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. बता दें कि गोली मारने वाले रिटायर्ड फौजी को ग्रामीणों ने जमकर पीटा. ग्रामीणों की पिटाई से घायल रिटायर्ड फौजी को सीएचसी भदोही में भर्ती कराया गया है.
जानें पूरा मामला
घटना चौरी थाना क्षेत्र के सर्वतखानी गांव की है. यहां मिथिलेश सिंह नाम के रिटायर्ड फौजी ने अपने पड़ोसी रविंद्र सिंह को गोली मारने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि आरोपी रिटायर्ड फौजी ने मामूली कहासुनी के बाद रविंद्र को गोली मार दी है. गोली लगने के बाद घायल को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी मिथिलेश सिंह को जमकर पीटा. ग्रामीणों की पिटाई से घायल आरोपी को भदोही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पुलिस को ग्रामीणों से यह जानकारी मिली है कि आरोपी के पास लाइसेंसी पिस्टल है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है.
डिप्टी एसपी लेखराज सिंह ने बताया कि गोली मारने वाला एक रिटायर्ड फौजी है. उसने अपने चाचा की जमीन अपने नाम रजिस्ट्री करा ली है, जिसके बाद से उसके और चाचा के बीच विवाद चल रहा है. चाचा बुजुर्ग हैं और वह उन्हें भोजन समय से नहीं देता है. पड़ोसी ने उन्हें भोजन दे दिया, जिससे वह नाराज होकर उसने अपने पड़ोसी को भी गोली मार दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने फौजी की पिटाई कर दी. उसके भी सिर में चोट आई है, लेकिन अभी वह खतरे से बाहर है. जिसे गोली लगी है उसे ट्रामा सेंटर में रेफर कर उसका इलाज किया जा रहा है.